KTM RC 200: ऑफरोडिंग बाइक कैटेगरी में केटीएम का अभी भी दबदबा बना हुआ है। इसी कड़ी में केटीएम की कई मोटरसाइकिल मार्केट में धूम मचाती हैं। अगर आप भी किसी धांसू ऑफरोडिंग बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो केटीएम आरसी 200 एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। मगर केटीएम बाइक लवर्स को बाइक मेकर ने झटका दिया है। केटीएम ने केटीएम आरसी 200 बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है। ऐसे में अब इस बाइक को घर लाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
KTM RC 200 में मिलती हैं धांसू खूबियां
फेमस बाइक मेकर केटीएम ने अपनी तगड़ी ऑफरोडिंग मोटरसाइकिल केटीएम आरसी 200 का दाम 11000 रुपये से अधिक बढ़ा दिया है। केटीएम आरसी 200 बाइक अपीलिंग डिजाइन के साथ आती है। इस बाइक का लुक काफी शार्प और बड़ा नजर आता है। मोटरसाइकिलम में नई LED हैडलैंप, 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्रेरेल फ्रेम के साथ LCD कंसोल मिलता है। यह कंसोल काफी बड़ा रखा गया है। इसमें राइडर को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, टू ट्रिप मीटर, गियर इंडीकेटर, फ्यूल इंडीकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई अन्य खूबियां दी गई हैं।
केटीएम आरसी 200 का दमदार पावरट्रेन
अगर आप KTM RC 200 बाइक खरीदने वाले हैं, तो बता दें कि इस बाइक में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें ABS, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और धांसू सस्पेंशन देखने को मिलता है। बाइक मेकर ने इस बाइक में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह 24.6bhp की ताकत और 19.2nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ स्लिप और क्लच असिस्ट की सुविधा मिलती है। इस बाइक में 3 कलर विकल्प GP Editiond, Black और Blue के ऑप्शन आते हैं।
स्पेक्स | केटीएम आरसी 200 |
इंजन | 199.5cc |
पावर | 24.6bhp |
टॉर्क | 19.2nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
माइलेज | 43.5KMPL |
KTM RC 200 BS4 Mileage
‘Bikewale’ के मुताबिक, केटीएम आरसी 200 ऑफरोडिंग बाइक अपनी धांसू माइलेज देने के लिए फेमस है। केटीएम आरसी 200 की बीएस4 माइलेज 43.5KMPL आ सकती है। बाइक कंपनी ने इसमें बीएस4 इंजन को शामिल किया है।
KTM RC 200 Price in India
ऑफरोडिंग मार्केट में धूम मचाने वाली केटीएम आरसी 200 की बाइक का दाम बढ़ गया है। केटीएम आरसी 200 की इंडिया में कीमत 232585 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली हो गई है।