Home ऑटो New Bajaj Pulsar 150: ज्यादा आकर्षक हुई पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक, डिजाइन से...

New Bajaj Pulsar 150: ज्यादा आकर्षक हुई पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में हुआ बदलाव; क्या अब मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस?

New Bajaj Pulsar 150: बजाज ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 150 को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ उतार दिया है। ऐसे में अब राइडर्स को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।

New Bajaj Pulsar 150
New Bajaj Pulsar 150, Photo Credit: Bajaj Auto

New Bajaj Pulsar 150: नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में कई वाहन कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडलों को अपग्रेड कर रहे हैं। इसमें टाटा मोटर्स के बाद ताजा नाम दो पहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो का भी जुड़ गया है। बजाज ऑटो ने अपनी फेमस स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 150 को नए अवतार में इंडिया में लॉन्च किया है। अगर आप किसी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो नई बजाज पल्सर 150 से अच्छा क्या हो सकता है?

New Bajaj Pulsar 150 का कितना है प्राइस?

‘Bikewale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई बजाज पल्सर 150 मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें, तो एंट्री लेवल सिंगल डिस्क वेरीएंट की शुरुआती कीमत 108772 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इसके ऊपर वाले वेरीएंट को 111669 रुपए एक्सशोरूम में बेचा जाएगा। जबकि टॉप-स्पेक ट्विन डिस्क का दाम 115481 रुपए एक्सशोरूम है।

नई बजाज पल्सर 150 में हुए खास बदलाव

दो पहिया वाहन कंपनी ने नई बजाज पल्सर 150 बाइक के मौजूदा मस्कुलर डिजाइन को कायम रखा है। मगर नए कलर ऑप्शन, एलईडी हेडलैंप सेटअप, एलईडी इंडीकेटर के साथ नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इससे बाइक का ऑवरऑल लुक काफी अपीलिंग लगता है। हालांकि, बाइक में स्पिलिट सीट डिजाइन, फ्यूल टैंक, 17 इंच के अलॉय व्हील्स और एग्जॉस्ट का स्टाइल समान रखा गया है। ऐसे में कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है। मगर पल्सर फैन्स को भी जोड़े रखने का काम किया है।

मालूम हो कि टू व्हीलर कंपनी ने पिछले अपडेट में बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर शामिल किया था। इसमें राइडिंग से जुड़ी कई अहम जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। इसमें ट्रिप मीटर, रियल टाइम माइलेज, स्पीड, गियर पॉजिशन, डिजिटल क्लॉक, स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्विटी और बजाज ऑटो राइड ऐप का एक्सेस मिलता है।

स्पेक्सनई बजाज पल्सर 150
इंजन149.5cc
पावर13.8bhp
टॉर्क13.25Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज48kmpl

स्पोर्ट्स बाइक में कैसी है परफॉर्मेंस?

वहीं, नई बजाज पल्सर 150 बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें मौजूदा 149.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन को रखा गया है। यह 13.8bhp की ताकत और 13.25Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी माइलेज लगभग 48kmpl के करीब रह सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस मिलता है। राइडिंग के दौरान सुरक्षा की कोई परेशानी नहीं होती है।

Exit mobile version