Mahindra Scream Electric SUV: फॉर व्हीलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में महिंद्रा अपनी मजबूत पकड़ बनाने में जुटी हुई है। महिंद्रा की बीई 6 और एक्सईवी 9 इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में धूम मचा रही हैं। ऐसे में वाहन कंपनी जल्द ही अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा स्क्रीम इलेक्ट्रिक के जरिए लोगों को दीवाना बना सकती है। कार मेकर ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वह धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने वाली है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गरम है।
Mahindra Scream Electric SUV 26 नवंबर को होगी लॉन्च
पॉपुलर वाहन कंपनी महिंद्रा ने बताया है कि अपकमिंग महिंद्रा स्क्रीम इलेक्ट्रिक एसयूवी 26 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च होगी। ऐसे में लोगों को काफी उत्साह के साथ इस ईवी गाड़ी का इंतजार है।
कितनी रह सकती है महिंद्रा स्क्रीम इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा स्क्रीम इलेक्ट्रिक एसयूवी का संभावित दाम 20 से 25 लाख रुपये के करीब रह सकता है। फिलहाल, इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।
टीजर में सामने आई ये खूबियां
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए टीजर से पता चलता है कि आगामी गाड़ी में हल्के एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ पैक टू ट्रिम में लग रही है। साथ ही बॉक्सी शेप, नए और मॉडर्न डिजाइन का स्पोर्टी डिजाइन, स्टाइलिश बंपर देखने को मिल सकता है। एसयूवी के पीछे की तरफ, सी शेप वाले लेआउट की जगह एक क्लीनर लाइटबार डिजाइन है, जबकि लिप स्पॉइलर और रूफ-माउंटेड ट्विन स्पॉइलर की तरह एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। टीजर में एयरो व्हील डिजाइन भी दिखाया गया है।
उधर, मैकेनिकल तौर पर इस वेरिएंट में रियर ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 59kWh या 72kWh की बैटरी ऑप्शन आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर 600KM से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकता है। इसमें क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलने का भी अनुमान है।
