Home ऑटो Mahindra XEV 9e: 500KM से ज्यादा की रेंज, 7 एयरबैग्स के साथ...

Mahindra XEV 9e: 500KM से ज्यादा की रेंज, 7 एयरबैग्स के साथ धांसू लेवल-2 प्लस ADAS खूबियां; तहलका मचा सकता है ऑटो पार्क फीचर!

Mahindra XEV 9e: 500KM से ज्यादा की रेंज, 7 एयरबैग्स के साथ धांसू लेवल-2 प्लस ADAS की खूबियां मिलती हैं। कार मेकर ने इसमें ऑटो पार्क फीचर को शामिल किया है।

Mahindra XEV 9e
Photo Credit: Google Mahindra XEV 9e

Mahindra XEV 9e: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की हालिया दमदार इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सईवी 9ई ने आते ही धमाल मचा रखा है। महिंद्रा ने इस कार की बुकिंग भी ओपन कर दी है। ऐसे अगर आप किसी प्रीमियम स्टाइल और फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर आंख बंदकर के दांव लगा सकते हैं। यहां पर आपको बता दें कि कार मेकर ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कार मेकर ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि इसमें ऑटो पार्क फीचर को शामिल किया गया है। यह फीचर इस इलेक्ट्रिक कार को काफी यूनिक बनाता है।

Mahindra XEV 9e में धूम मचाती है 500KM से ज्यादा की रेंज

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में महिंद्रा एक्सईवी 9ई ने अपनी यूनिक स्टाइलिंग की वजह से खूब नाम कमाया है। कार मेकर ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि इसमें 500KM से ज्यादा की रेंज मिलती है। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, 19 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ग्लॉसी लुक देखने को मिलता है। देसी कार मेकर ने इसके इंटीरियर में ब्लैक एंड व्हाइट थीम का यूज किया है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके डैशबोर्ड में 3 स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसके साथ पैनॉरमिक सनरुफ, 65W का टाइप सी पोर्ट, रियर एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले के साथ OTA अपडेट, साथ ही ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और 16 स्पीकर की दमदार सुविधा दी गई है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सईवी 9ई
बैटरी59kWh
पावर228bhp
टॉर्क380Nm
टॉप स्पीड 202KMPH
फास्ट चार्जर175kw DC

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में मिलता है पावरफुल बैटरी पैक

अगर आप Mahindra XEV 9e की बैटरी क्षमता जानना चाहते हैं, तो इसमें 59kWh बैटरी पैक मिलता है। यह 228bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 175kw DC फास्ट चार्जर दिया गया है। यह फास्ट चार्जर सिर्फ 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी बैटरी चार्ज कर देती है। ऐसे में काफी थोड़े समय के लिए चार्ज करने के बाद गाड़ी को लंबी दूरी पर लेकर जा सकते हैं।

वही, इस इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी खूबियों पर नजर डालें, तो इसमें कई एडवांस टेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 प्लस ADAS सुइट देखने को मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2190000 रुपये दिल्ली है। अगर ग्राहक गाड़ी के साथ चार्जर भी लेते हैं, तो उन्हें 50000 रुपये का अलग से भुगतान करना होगा।

Exit mobile version