Maruti Ertiga 2025: ऑटो मार्केट में अपनी खूबियों से सुर्खियों में छाई नई मारुति अर्टिगा ग्राहकों को खूब भा रही है। इस 7-सीटर एमपीवी को ग्राहक कई उद्देश्यों के लिए जमकर खरीद रहे हैं। इसकी कई प्रमुख वजह हैं। बात चाहें सेफ्टी फीचर की करें, या एडवांस लॉकिंग सिस्टम से लेकर रियर पार्किंग सेंसर तक की।
नई अर्टिगा 2025 अपनी खूबियों से ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही है। मारुति अर्टिगा 2025 के नए टेल लैंप, नए टेलगेट और क्वार्टर पैनल लाइटिंग सिस्टम को और धांसू बना रहे हैं। यही वजह है कि इन शानदार खूबियों ने नई अर्टिगा को ऑटो मार्केट का किंग बना दिया है। किया कैरेंस, टोयाटा रुमियन जैसे गाड़ियों को धाकड़ टक्कर देते हुए ये 7-सीटर एमपीवी ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है।
न्यू Maruti Ertiga 2025 की एक्स-शोरूम कीमत
ऑटो मार्केट में अपने धाकड़ फीचर्स के बल पर छा चुकी नई अर्टिगा एमपीवी 880000 रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर ग्राहकों को मिल रही है। ZXi और ZXi+ के अलावा अन्य कुछ वैरिएंट में उपलब्ध मारुति अर्टिगा की कीमतें भी अलग-अलग हैं। ग्राहक अपनी सुविधा व सहूलियत के हिसाब से मॉडल का चयन कर नजदीती शोरूम पर पहुंचकर अर्टिगा की खरीदारी कर सकते हैं।
मारुति अर्टिगा के धाकड़ फीचर्स
दमदार एमपीवी मारुति अर्टिगा के धाकड़ फीचर्स उसे ऑटो मार्केट में धांसू वाहन बनाते हैं। प्रमुख रूप से सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई मारुति अर्टिगा 2025 में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इससे इतर नए एक्सटेंडेट रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर इस वाहन को और खास बनाते हैं। वहीं इंटीरियर की बात करें तो अर्टिगा में टॉयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3-प्वाइंट सीटबेल्ट और तगड़े एसी सेटअप दिए गए हैं।
7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, टीएफटी इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, हिल होल्ड, एबीएस के साथ इबीडी ब्रेक सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा नई अर्टिगा 2025 को बेहद खास बनाते हैं। 1462 सीसी की क्षमता वाली इंजन के साथ लैस अर्टिगा 75.8 kW @6000 आरपीएम का मैक्स पावर जनरेट करती है। ये सारे ऐसे दमदार फीचर हैं जो नई 7-सीटर अर्टिगा को ऑटो जगत का राजा बनाते हैं।
