Home ऑटो Maruti Ertiga 2026: गुडन्यूज! ज्यादा बड़ा साइज और ज्यादा आरामदायक सफर, मिलेंगे...

Maruti Ertiga 2026: गुडन्यूज! ज्यादा बड़ा साइज और ज्यादा आरामदायक सफर, मिलेंगे ये टॉप क्लास फीचर्स; क्या मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन?

Maruti Ertiga 2026: टूर एंड ट्रैवल में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मारुति अर्टिगा नए अवतार में धूम मचा सकती है। कार कंपनी इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स जोड़ सकती है।

Maruti Ertiga 2026
Maruti Ertiga 2026 की सांकेतिक फोटो, Photo Credit: Google

Maruti Ertiga 2026: मारुति सुजुकी की पॉपुलर एमपीवी गाड़ी मारुति अर्टिगा टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है। इस बड़ी कार को आपने टैक्सी एंड कैब सर्विस के लिए आमतौर पर देखा होगा। ऐसे में इसका अपग्रेडिड वर्जन जल्द ही धूम-धड़ाका कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति अर्टिगा 2026 में डिजाइन से लेकर इंटीरियर फीचर्स तक काफी एडवांस और यूथ को लुभाने वाले रखे जा सकते हैं। इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में इसे लेकर हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं।

Maruti Ertiga 2026 कब देगी दस्तक?

ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी मारुति अर्टिगा 2026 गाड़ी को अक्तूबर 2026 तक फेस्टिव सीजन के दौरान लाने की योजना है। मगर कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे अगस्त तक भारतीय मार्केट में उतारने की आशंका है।

मारुति अर्टिगा 2026 की संभावित कीमत

वहीं, कुछ हालिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि मारुति अर्टिगा 2026 एमपीवी का संभावित दाम 9 से 18 लाख रुपये के करीब रखने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कार कंपनी इसकी कीमत में ज्यादा इजाफा नहीं करने वाली है।

डिजाइन, डाइमेंशन और फीचर्स में होंगे ये अपग्रेड्स

उधर, अपकमिंग मारुति अर्टिगा 2026 के डिजाइन में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। इसकी लंबाई 4.39 मीटर की बजाय 4.43 मीटर रखा जा सकता है। साथ ही 2.74 मीटर का व्हीलबेस रहने की संभावना है। इसके साथ ही इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, नए लुक के साथ एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप और रियर सेक्शन में एलईडी टेललैंप मिलने की उम्मीद है।

वहीं, गाड़ी के अंदर, नई थीम का डैशबोर्ड, ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, एबियंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटिड सीट्स के साथ सेफ्टी के लिए टीपीएमएस और बेहतर सुरक्षा खूबियां आने की संभावना है।

स्पेक्समारुति अर्टिगा 2026 की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर
पावर130bhp
टॉर्क200Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड
माइलेज21 से 24kmpl

टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकता है धांसू परफॉर्मेंस

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि मारुति अर्टिगा 2026 गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें 1.2 लीटर का पावरट्रेन आ सकता है, जो कि 130bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। कंपनी इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन 21 से 24kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने इस बाबत कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version