Home ऑटो Mahindra Thar में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे Maruti Jimny कार ये...

Mahindra Thar में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे Maruti Jimny कार ये धाकड़ फीचर्स! खरीदने से पहले जरूर जान लें

0

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: देश की दो बड़ी ऑटो कंपनी Maruti और Mahindra  के बीच एक अलग ही तरह की टक्कर देखने को मिल रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है। Maruti Jimny और Mahindra Thar ये दोनों कारें ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिए बनी हुई हैं। इसके साथ ही इनमें बुकिंग के बाद काफी लंबी-चौड़ी वेटिंग लिस्ट भी देखी जा रही है। Mahindra Thar को अभी लॉन्च नहीं किया गया है।लेकिन इसके फीचर्स को लेकर ग्राहकों में काफी दीवानगी देखी जा रही है।

Maruti Jimny और Mahindra Thar देती हैं टक्कर

इस कार को इसी साल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं Maruti Jimny को भी अभी लॉन्च नहीं किया गया है।लेकिन इसे खरीदने को लेकर वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। Maruti Jimny और Mahindra Thar एक-दूसरे को खूब टक्कर दे रही हैं। चलिए आपको उन खास फीचर्स की जानकारी देते हैं जो कि इन दोनों गाड़ियों को बेस्ट और सबसे अलग बनाती हैं।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Maruti Jimny और Mahindra Thar के फीचर्स में अंतर

फीचर्स Maruti Jimny Mahindra Thar
रियर डोर 5 3
बूट स्पेस बड़ा छोटा
रियर विंडो इलेक्ट्रिकली ऑपरेट फिक्स रियर विंडो पैनल
छह एयरबैग 6 2
वाशर/हैंडलैप ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैलोजन हेडलैम्प्स
स्क्रीन 9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम 7 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम
क्लाइमेट कंट्रोल क्लाइमेट कंट्रोल कंसोल पर डिजिटल रीडआउट मैनुअल एसी
कीमत 10 लाख के आस-पास 15 लाख के आस-पास
इंजन mStallion 150 TGDi इंजन 1462cc का इंजन

Maruti Jimny और Mahindra Thar को कब खरीदें?

Maruti Jimny और Mahindra Thar दोनों ही कारों को लेकर ग्राहकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही इन दोनों ही गाड़ियों का वो बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इन दोनों कारों में से आप कोई भी कार लॉन्चिग के बाद खरीद सकते हैं। इन फीचर्स में आप देख सकते हैं कि, Maruti Jimny  में कुछ ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं जो Mahindra Thar में नहीं मिल रहे हैं। अन्य फीचर्स का खुलासा कंपनी के द्वारा लॉन्चिग के दौरान ही किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Exit mobile version