Home ऑटो Maruti Suzuki Cervo 2025: पहले नहीं देखे होंगे ऐसे एडवांस फीचर्स, क्या...

Maruti Suzuki Cervo 2025: पहले नहीं देखे होंगे ऐसे एडवांस फीचर्स, क्या अफोर्डेबल दाम में मिलेगी लुभावनी माइलेज? जानें लीक डिटेल्स

Maruti Suzuki Cervo 2025: अपकमिंग मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 कार में काफी यूनिक डिजाइन, धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज देखने को मिल सकती है।

Maruti Suzuki Cervo 2025
Photo Credit: Google, Maruti Suzuki Cervo 2025 की संभावित फोटो

Maruti Suzuki Cervo 2025: बीते कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी कई कारों को लॉन्च करने वाली है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग कारों की सूची में मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 का नाम भी सम्मिलित है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति सुजुकी की इस आगामी कार को हैचबैक सेगमेंट में लाया जा सकता है। इस कार का डिजाइन, स्पेक्स और इंजन हाईटेक तकनीक से लैस हो सकता है।

Maruti Suzuki Cervo 2025 Launch Date

कई हालिया मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 की लॉन्च डेट साल के आखिर में हो सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स की मानें, तो मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 कार को अपकमिंग दिवाली के आसपास मार्केट में उतारने की योजना है।

Maruti Suzuki Cervo 2025 Price

इंटरनेट पर अभी तक सामने आई लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 कार किफाएती दाम में एंट्री मार सकती है। लीक्स के अनुसार, मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 की कीमत 3 लाख रुपये के करीब एक्सशोरूम रहने की संभावना है।

मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 का यूनिक डिजाइन बनाएगा दीवाना

वर्तमान समय में मारुति सुजुकी के पास हैचबैक से लेकर मिड साइज एसयूवी तक के कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी अपनी आगामी Maruti Suzuki Cervo 2025 कार को एंट्री लेवल कैटेगरी में उतार सकती है। कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो इस अपकमिंग कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की अपकमिंग टाटा नैनो 2025 के साथ हो सकती है। मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 का डिजाइन काफी यूनिक रहने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 के हाईटेक स्पेक्स

वहीं, कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो Maruti Suzuki Cervo 2025 कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर रियर एसी वेंट्स, एबियंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर्स, सनरुफ और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिल सकता है। इसके साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले और सुजुकी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें सुरक्षा के लिए कई खास स्पेक्स को शामिल किया जा सकता है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स आ सकते हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी सेर्वो 2025 की लीक खूबियां
इंजन1 लीटर
पावर120bhp
टॉर्क260Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज22KMPL

मारुति सुजुकी सेर्वो 2025 का धांसू पावरट्रेन

लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग Maruti Suzuki Cervo 2025 कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 120bhp की ताकत और 260Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 22KMPL से अधिक की माइलेज मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक मारुति सुजुकी ने इस अपकमिंग कार को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version