Maruti Suzuki e Vitara Electric SUV : इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में टाटा , महिन्द्रा के बाद मारुति सुजुकी पैर जमाने में जुट गई है। यही वजह है कि, एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है और भविष्य में कुछ नया लाने की तैयारी भी कर रही है। इस बीच मारुति सुजुकी विटारा का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है। मनी कंट्रोल की वेब साइट पर छपि खबर के अनुसार, मारुति सुजुकी ई विटारा 2 दिसंबर को लॉन्च हो सकती है। इस कार की संभावित कीमत 17 लाख से लेकर 25 लाख के आस-पास हो सकती है। इस विटारा ईवी में ना सिर्फ 500किमी की लंबी रेंज बल्कि बड़ी टच स्क्रीन मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें कई सारे हाईटेक फीचर्स मिल सकते हैं। आपको बता दें, ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है।
Maruti Suzuki e Vitara Electric SUV की बैटरी और रेंज
मारुति ई-विटारा में बड़ी और पावरफुल बैटरी को जोड़ा जा सकता है। खबरों की मानें तो इसमें दो बैटरी विकल्प मिल सकते हैं। कंपनी इसे 49kWh और 61kWh की बैटरी के साथ पेश कर सकती है। ये एक मिड साइज एसयूवी होगी। जो कि, कम समय में फास्ट चार्जर से गाड़ी को चार्ज करेगी। इसे अब तक की सबसे एडवांस मारुति कार बताया जा रहा है।कार की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें 184 हॉर्स पावर देने वाली बैटरी को जोड़ा जा सकता है।
मारुति ई-विटारा के सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स
मारुति अपना एडवांस फीचर्स से लैस विटारा ईवी में कई सारे स्मार्ट फीचर्स जोड़ सकती है। इसमें सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग और ADAS लेवल 2 मिल सकता है। वहीं, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल टोन इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, लईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स , ऑटो-होल्ड इसमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और स्नो में चलाने के 4 मोड मिल सकते हैं। मारुति ई-विटारा को पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए इसमें बड़ा 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा जा सकता है। कार में 18-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
मारुति सुजुकी ई विटारा की संभावित कीमत और लॉन्च डेट
मारुति सुजुकी ई विटारा का मुकाबला मार्केट में पहले से ही जगह बना चुकी टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी जैसी गाड़ियों से होगा। मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक कार को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इसकी कीमत 17 से 25 लाख के आस-पास हो सकती है।
