Home ऑटो Maruti Suzuki e-Vitara: PM Modi ने पहली ई विटारा को दिखाई हरी...

Maruti Suzuki e-Vitara: PM Modi ने पहली ई विटारा को दिखाई हरी झंडी, सामने आया संभावित प्राइस; 500KM से ज्यादा की रेंज और खूबियां जानकर उड़ जाएंगे होश

Maruti Suzuki e-Vitara: पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को हंसलपुर में पहली ई विटारा को हरी झंडी दिखाई। यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन भारत में निर्मित है और इसे 100 से अधिक देशों को निर्यात किया जाएगा। कार की संभावित कीमत का खुलासा हुआ है।

Maruti Suzuki e-Vitara
Photo Credit: Google, Maruti Suzuki e-Vitara

Maruti Suzuki e-Vitara: देश में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेज गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ई-विटारा के साथ पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान PM Modi ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता के केंद्र बनने की दिशा में आज एक विशेष दिन है।

Maruti Suzuki e-Vitara Price

इंटरनेट पर काफी लोग मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में मारुति सुजुकी ई-विटारा की संभावित कीमत का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत 17 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है।

मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी ई-विटारा 100 से अधिक देशों में होगी निर्यात, जानें खूबियां

PM Modi ने पहली Maruti Suzuki e-Vitara को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) भारत में निर्मित है और 100 से अधिक देशों को निर्यात किया जाएगा। हमारे बैटरी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए, गुजरात के एक संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा।’

उधर, मारुति सुजुकी ई-विटारा के डिजाइन की बात करें, तो इसमें स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और एलईडी DRLs के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स आ सकते हैं। वहीं, इंटीरियर में नई थीम का डैशबोर्ड, लैदरेट सीट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर एसी वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट और केबिन एयर फिल्टर के साथ एबियंट लाइटिंग की सुविधा भी जोड़ी जा सकती है।

स्पेक्समारुति सुजुकी ई-विटारा की लीक डिटेल्स
बैटरी49kWh-61kWh
रेंज500KM
पावर184bhp
टॉर्क300Nm
गियरबॉक्सऑटोमैटिक
टॉप स्पीड180KMPH

मारुति सुजुकी ई-विटारा में मिल सकती है डबल बैटरी के साथ धांसू रेंज

वहीं, Maruti Suzuki e-Vitara कार में 49kWh और 61kWh की बैटरी आने की संभावना है। इसकी बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकती है। इसकी बैटरी AWD यानी ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में आ सकती है। यह 184bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS जैसी एडवांस खूबियां मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्च की कोई भी आधिकारिक डिटेल सामने नहीं आई है।

Exit mobile version