Maruti Suzuki e-Vitara: नामी कार मेकर मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले काफी टाइम से कई लीक्स सामने आ चुकी हैं कि अपकमिंग मारुति सुजुकी ई-विटारा में धांसू रेंज के साथ लुभावने फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। ऐसे में अब ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त 2025 को गुजरात के अहमदाबाद के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के पहले ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को हरी झंडी दिखाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कार निर्माता जल्द ही अपनी पहली ईवी कार को लॉन्च कर सकती है।
Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date
इंटरनेट पर कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई-विटारा की लॉन्च डेट 2 सितंबर 2025 रह सकती है। मगर अभी तक मारुति सुजुकी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।
Maruti Suzuki e-Vitara Price
कई हालिया लीक्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम के करीब रह सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स में मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमत को लेकर भिन्न-भिन्न जानकारी सामने आ रही है।
मारुति सुजुकी ई-विटारा में मिल सकते हैं हाईटेक फीचर्स
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पहले से ही Hyundai, Tata Mahindra की इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। ऐसे में आगामी Maruti Suzuki e-Vitara का सीधा मुकाबला इन कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के साथ होने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ई-विटारा में काफी यूनिक एक्सटीरियर देखने को मिल सकता है। एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेललैंप और एलईडी फॉगलैंप दिया जा सकता है। कार के इंटीरियर में ब्लैक एंड ग्रे कलर का डैशबोर्ड और लैदरेट सीट्स दी जा सकती हैं। इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस कनेक्टिविटी, एबियंट लाइटिंग, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटिड सीट्स समेत कई खूबियां जोड़ी जा सकती हैं।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी ई-विटारा की संभावित डिटेल्स |
बैटरी | 49kWh और 61kWh |
रेंज | 500KM |
पावर | 172bhp |
टॉर्क | 220Nm |
गियरबॉक्स | ऑटोमैटिक |
टॉप स्पीड | 180KMPH |
मारुति सुजुकी ई-विटारा में मिल सकती हैं पावरफुल रेंज
कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग Maruti Suzuki e-Vitara में 49kWh और 61kWh बैटरी मिल सकती है। इसकी बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की रेंज मिलने की संभावना है। यह 172bhp की ताकत और 220Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। कार में सुरक्षा के लिए ऑल डिस्क ब्रेक, 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और लेवल-2 ADAS पैक आने की आशंका है। फिलहाल अभी तक कार मेकर मारुति सुजुकी ने इस बाबत कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।