Maruti Suzuki e Vitara: टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर्स, एमजी मोटर्स समेत कई वाहन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी पकड़ बना ली है। मगर मारुति सुजुकी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला रही है। पिछले कई महीनों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। मारुति सुजुकी ई विटारा भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। ऐसे में इसका डिजाइन, फीचर्स और बैटरी पैक काफी खास रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इस खबर में जानिए, ऐसी 5 खूबियां, जो इसे सबसे अलग और जबरदस्त बना सकती हैं।
Maruti Suzuki e Vitara में मिल सकती है वायरलेस चार्जिंग की सुविधा
फेमस कार कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी ई विटारा में वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा शामिल की जा सकती है। ऐसे में सफर के दौरान अपने फोन को बिना किसी परेशानी के चार्जिंग डॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेंटिलेटिड और पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी में प्रीमियम फीचर वेंटिलेटिड और पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स की सुविधा को शामिल कर सकती है। ऐसे में अगर आप अक्सर लंबे सफर पर जाते हैं, तो यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
धूम मचाएगा हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर
रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी ई विटारा एसयूवी में हेड्स-अप डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि अभी भी यह सुविधा काफी खास बनी हुई है। यह फीचर ड्यूल डिजिटल स्क्रीन के साथ काम करता है।
बेहद स्पेशल साबित हो सकता है 360 डिग्री कैमरा फीचर
अगर आप इंडिया में कोई नई कार खरीदना चाहते हैं, तो कार में 360 डिग्री कैमरा मिलना ही चाहिए। यह एक मॉडर्न फीचर है, इससे कार का ऑवरऑल व्यू की पूरी जानकारी मिलती है।
सेफ्टी बढ़ाएगा लेवल-2 एडीएएस पैक
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबक, कार मेकर अपनी पहली ईवी गाड़ी में सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडीएएस सुइट देखने को मिल सकता है। इसमें एडवांस तकनीक के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट समेत कई हाईटेक फीचर्स की सुविधा मिलती है।
| स्पेक्स | मारुति सुजुकी ई विटारा की लीक डिटेल्स |
| बैटरी | 49kWh-61kWh |
| रेंज | 500KM |
| पावर | 171bhp |
| टॉर्क | 193Nm |
क्या है धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की अनुमानित कीमत?
सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई विटारा का दाम 20 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकता है। इसकी सटीक जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आने की संभावना है।
