Maruti Suzuki Fronx: कार मार्केट में इन दिनों सबसे अधिक कॉम्पैक्ट कारों का क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स समेत अन्य कई कार निर्माता कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। अगर आप किसी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश में हैं, तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स आपको निराश नहीं करेगी। इस कार का ऑवरऑल लुक और माइलेज आपको दीवाना बना सकता है। साथ ही सुरक्षा की भी कोई परेशानी नहीं होगी।
Maruti Suzuki Fronx Price
फेमस वाहन निर्माता के मुताबिक, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 7.59 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है। वहीं, Tata Punch का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 619990 रुपये रखा गया है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
अगर Maruti Suzuki Fronx के डिजाइन की बात करें, तो इसमें ऐरोडायनैमिक, बोल्ड और शार्प लुक देखने को मिलता है। कार में 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स कार के लुक में चार चांद लगा देते हैं। कंपनी ने इसमें LED हेडलैंप, LED DRLs, LED टेललाइट्स और रियर सेक्शन में भी काफी आकर्षक लुक नजर आता है।
उधर, टाटा पंच कार में भी बोल्ड और अपीलिंग डिजाइन देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री कैमरा, पुश बटन स्टार्ट समेत कई खूबियां शामिल की गई हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी प्रीमियम खूबियां मिलती हैं।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 89bhp |
टॉर्क | 113Nm |
गियरबॉक्स | मैन्यु्अल-ऑटोमैटिक |
माइलेज | 21.79kmpl |
Maruti Suzuki Fronx Mileage
वहीं, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 89bhp की ताकत और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्यु्अल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की माइलेज 21.79kmpl रह सकती है। हालांकि, कार की माइलेज वाहन चालक पर भी निर्भर करती है।