Home ऑटो Maruti Suzuki Fronx: जीएसटी दर में कमी के बाद कितनी कम हुई...

Maruti Suzuki Fronx: जीएसटी दर में कमी के बाद कितनी कम हुई धांसू एसयूवी की कीमत, नवरात्र में खरीदने से पहले जरूर जानें लेटेस्ट प्राइस; मिलती है जबरदस्त माइलेज

Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी को इस नवरात्र में खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आपको अच्छी-खासी बचत हो सकती है। इस एसयूवी का दाम पहले से कम हो गया है।

Maruti Suzuki Fronx
Photo Credit: Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx: 22 सितंबर से जीएसटी में सुधार लागू हो गए हैं। ऐसे में खाने-पीने की चीजों से लेकर गाड़ियों तक के दाम में कटौती हो गई है। ऐसे में कार बाजार की नामी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों के दाम में कमी कर दी है। ऐसे में अगर आप इस नवरात्र में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको तगड़ी सेविंग हो सकती है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कार में यूनिक डिजाइन से लेकर प्रीमियम इंटीरियर और धाकड़ फीचर्स तक देखने को मिलते हैं। आइए आगे जानते हैं इसका नया दाम क्या है।

जीएसटी दर में कमी के बाद मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत

‘ABP’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी दरों में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 684900 रुपये हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, नई जीएसटी के बाद अब इस एसयूवी पर अधिकतम 112600 रुपये की बचत हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का 1.2 लीटर सिग्मा वेरिएंट अब 6.94 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि पहले इसकी कीमत 7.59 लाख रुपये थी। इसके 1.2 लीटर डेल्टा वेरिएंट की नई कीमत 7.72 लाख रुपये है, जो पहले 8.45 लाख रुपये थी। 1.2 लीटर डेल्टा एटी अब 8.18 लाख रुपये का हो गया है, पहले यह 8.95 लाख रुपये का था। वहीं, 1.2 लीटर डेल्टा प्लस एटी वेरिएंट अब 8.55 लाख रुपये का हो गया है। जबकि पहले 9.35 लाख रुपये का था।

स्पेक्समारुति सुजुकी फ्रोंक्स
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
पावर88bhp 
टॉर्क113Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज21.5kmpl

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में लुभावना एक्सटीरियर और मनमोहक इंटीरियर लुक दिया है। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सीट एडजेस्टमेंट, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और टीबीटी नेविगेशन के साथ 360 डिग्री कैमरा की सुविधा दी गई है। ‘Carwale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की माइलेज 21.5kmpl है। कुल मिलाकर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एक शानदार एसयूवी का विकल्प रह सकती है।

Exit mobile version