Home ऑटो Maruti Suzuki Grand Vitara: नए साल में खरीदें स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी, फुल...

Maruti Suzuki Grand Vitara: नए साल में खरीदें स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी, फुल टैंक में पूरा हो जाएगा दिल्ली से मुंबई तक का सफर! सेफ्टी के लिए ढेरों फीचर्स

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे चर्चित गाड़ियों में शुमार है। इसमें दमदार इंजन देखने को मिलता है। साथ ही फुल टैंक पर यह गाड़ी दिल्ली से मुंबई तक का सफर पूरा कर सकती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara, Photo Credit: Google

Maruti Suzuki Grand Vitara: पिछले कुछ टाइम में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग में इजाफा देखने को मिला है। अगर आप भी नए साल में किसी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेने का प्लान बना रहे हैं, तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक तगड़ा विकल्प हो सकती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में डिजाइन से लेकर खूबियां तक सबकुछ बढ़िया देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, इसकी माइलेज भी सेगमेंट में काफी शानदार रहती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara की कितनी है कीमत

वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का दाम 1076500 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स

वहीं, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के डिजाइन की बात करें, तो इसमें क्रोम ग्रिल और बड़े सुजुकी लोगो के साथ नया मारुति फेस मिलता है। सभी वर्जन में 16 इंच के पहिये मिलते हैं, जबकि टॉप स्पेक मॉडल में 17 इंच के डायमंड कट यूनिट मिलते हैं।

कार का केबिन सिग्नेचर सुजुकी का है, जिसमें सेंटर कंसोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर लीवर, स्टीयरिंग व्हील और सीटों के डिजाइन जैसे खास एलिमेंट हैं। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 8 इंच का डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, एचयूडी और एलईडी लाइट पैकेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। उधर, इसकी सुरक्षा खूबियों की बात करें, तो इसमें एबीएस के साथ ईएसपी, ईबीडी, फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड)
पावर115bhp
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्सऑटोमैटिक
माइलेज27.97kmpl

धाकड़ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल देता है तगड़ी माइलेज

अगर आप मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल खरीदते हैं, तो इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसे फुल करवाने के बाद गाड़ी आसानी से 1200 किलोमीटर का सफर पूरा कर सकती है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 2 पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है। साथ ही 1.5 लीटर का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन लगभग 27.97kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है।

Exit mobile version