Maruti Suzuki: देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले पुरानी पेट्रोल और डीजल कारों पर प्रतिबंध लगा था। हालांकि, कुछ खामियों के बाद दिल्ली सरकार ने अपनी योजना को वापिस ले लिया। मगर सीएनजी कारों पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। ऐसे में इंडियन कार मार्केट में सीएनजी कारों की मांग में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान मारुति सुजुकी की सीएनजी कार मारुति सुजुकी अर्टिगा को लोगों ने जमकर खरीदा और बेस्ट सेलिंग सीएनजी कार बना दिया।
Maruti Suzuki की धाकड़ कार बनी नंबर एक सीएनजी गाड़ी
‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा ने सभी सीएनजी कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का ताज अपने नाम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी अर्टिगा कार की एक साल के दौरान 129920 यूनिट्स की बिक्री की। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025 में मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर कार भी रही।

Maruti Suzuki Ertiga में मिलती है जबरदस्त सेफ्टी
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा कार में 3 रॉ को शामिल किया गया है। ऐसे में इस कार में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें 7 इंच का प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड और वायरलेस तकनीक के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलती है। वहीं, कार में सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर की सुविधाएं दी गई हैं।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी अर्टिगा |
इंजन | 1.5 लीटर |
पावर | 87bhp |
टॉर्क | 121nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल |
माइलेज | 26.11KMPL |
मारुति सुजुकी अर्टिगा देती है 26.11KMPL की माइलेज
वहीं, Maruti Suzuki Ertiga के सीएनजी वेरिएंट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 87bhp की ताकत और 121nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है। कार मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि यह सीएनजी कार 26.11KMPL की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 896500 रुपये दिल्ली रखी गई है।