Home ऑटो New Hyundai Venue Facelift: एक नहीं, ये 3 फीचर्स आपको कर सकते...

New Hyundai Venue Facelift: एक नहीं, ये 3 फीचर्स आपको कर सकते हैं नई वेन्यू खरीदने पर मजबूर, क्या मिलती है पुराने मॉडल से बेहतर माइलेज? जानें डिटेल

New Hyundai Venue Facelift: नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसमें प्रीमियम लुक, आकर्षक इंटीरियर के साथ कई सारी एडवांस खूबियां भी शामिल की गई हैं।

New Hyundai Venue Facelift
New Hyundai Venue Facelift, Photo Credit: Google

New Hyundai Venue Facelift: सालभर जिस एसयूवी का इंतजार था, आखिरकार वो कार बीते दिन मंगलवार को इंडिया में लॉन्च हो गई। कार बाजार में हुंडई की नई वेन्यू फेसलिफ्ट ने आते ही धमाका कर दिया है। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि 3 कारण सामने आ रहे हैं। जी हां, नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में डिजाइन, इंटीरियर और खूबियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं। साउथ कोरिया की वाहन कंपनी ने बताया है कि नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को काफी बोल्ड और आगे बढ़ने वाली एसयूवी के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस गाड़ी में कॉन्फिडेंट, कनेक्टेड और आसानी से स्टाइलिश लुक मिलता है।

New Hyundai Venue Facelift की कीमत 8 लाख रुपये से कम

कार निर्माता के मुताबिक, नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट कार का शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 789900 रुपये दिल्ली रखा गया है। यह दाम एचएक्स2 वेरिएंट का है।

नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में मिलता है बोल्ड और लुभावना डिजाइन

कार मेकर ने नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी में काफी लुभावना डिजाइन दिया है। कंपनी ने इसमें अधिक एंगुलर और अपराइट डिजाइन के अलावा मौजूदा मॉडल से 48mm ज्यादा ऊंची और 30mm अधिक चौड़ी है। साथ ही नई कार का व्हीलबेस भी 20mm अधिक लंबा है। स्टाइलिंग में आगे और पीछे एलईडी लाइट बार, स्क्वेयर क्लैडिंग वाले फ्लेयर्ड फेंडर, मस्कुलर स्किड प्लेट्स, नए 16 इंच अलॉय व्हील्स और डार्क क्रोम फिनिश वाली नीचे लगी फ्रंट ग्रिल जोड़ी है।

काफी स्पेशियस है नई एसयूवी का इंटीरियर

वहीं, नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट गाड़ी में कंपनी ने प्रीमियम लैदर सीट्स दी है। साथ ही केबिन स्पेस को वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ा अधिक स्पेशियस रखा है। इसमें 12.3-इंच की ड्यूल स्क्रीन, ज्यादा फिजिकल कंट्रोल, एक नया 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए लुक के साथ सेंटर कंसोल, ब्लू और बेज कलर स्कीम और सफेद एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।

इन हाईटेक खूबियों के हो सकते हैं दीवाने

उधर, नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की खूबियों की बात करें, तो इसमें फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, वायस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ, ओटीए अपडेट्स, ड्राइव एंड ट्रैक्शन कंट्रोल, कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलती है। साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेवल-2 एडीएएस सुइट भी दिया गया है।

स्पेक्सनई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
पावर82bhp
टॉर्क114Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज18.05kpl (पेट्रोल मैन्युअल)

कितनी दमदार है नई वेन्यू की माइलेज?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी में डीजल मैन्युअल वेरिएंट 20.99kpl और डीजल ऑटोमैटिक 17.90kpl तक की माइलेज प्रदान कर सकती है। जबकि, पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट 18.05kpl तक की माइलेज दे सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Exit mobile version