Home ऑटो Mahindra XEV 9S Electric SUV: 27 नवंबर को आएगी 7 सीटर इलेक्ट्रिक...

Mahindra XEV 9S Electric SUV: 27 नवंबर को आएगी 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी, 600KM से ज्यादा की रेंज और क्विक चार्जिंग बनाएगी दीवाना; जानें लीक्स

Mahindra XEV 9S Electric SUV: महिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्टिक एसयूवी को 27 नवंबर को उतारा जाएगा। इसमें 7 सीटर क्षमता के साथ कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही धाकड़ रेंज और सेफ्टी स्पेक्स आने की उम्मीद है।

Mahindra XEV 9S Electric SUV
Mahindra XEV 9S Electric SUV की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Mahindra XEV 9S Electric SUV: अक्तूबर 2025 में जबरदस्त सेल करने के बाद महिंद्रा कार मेकर अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर पूरा ध्यान दे रही है। जी हां, वाहन निर्माता महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम और दमदार महिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्टिक एसयूवी का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके बाद आगामी इलेक्ट्रिक कार की कई खबरें सामने आने लगी हैं। कंपनी ने दावा किया है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आपके बड़े प्लान्स के लिए बड़ी जगह के साथ जल्द आ रही है। इस गाड़ी में बड़ा केबिन, स्लाइडिंग सेकंड रो सीटें, फर्स्ट-क्लास आराम और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

Mahindra XEV 9S Electric SUV कब देगी दस्तक, कितनी रह सकती है कीमत?

वाहन निर्माता महिंद्रा के अनुसार, महिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्टिक एसयूवी को 27 नवंबर 2025 को उतारा जाएगा। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका दाम 25 से 35 लाख रुपये के बीच रखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक प्राइस को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

महिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्टिक एसयूवी में लुभाएगा फ्यूचरस्टिक डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का लुक बीई6 और एक्सईवी 9ई की तुलना में अधिक पारंपरिक रह सकता है। साथ ही इसे INGLO-बेस्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। ऐसे में इसका डिजाइन मौजूदा बीई6 और एक्सईवी 9ई से मिलता-जुलता रहने की संभावना है। गाड़ी के आगे की तरफ स्लीक एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस और कंपनी का नया लोगो ‘बटरफ्लाई’ के तौर पर लगा हुआ आ सकता है।

इन प्रीमियम फीचर्स पर पहली नजर में हार जाएंगे दिल

वहीं, महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और लाइटिंग इफैक्ट्स के साथ पैनॉरमिक सनरुफ देखने को मिल सकता है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा, एक पावर्ड ड्राइवर सीट, और लेवल 2 एडीएएस का पैक आने की संभावना है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्टिक एसयूवी की लीक डिटेल्स
बैटरी59kWh-79kWh
रेंज600KM से अधिक
पावर231ps
टॉर्क286Nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

बड़ी बैटरी देगी 600KM से अधिक रेंज

उधर, इस गाड़ी में 2 बैटरी सेटअप देखने को मिल सकता है, इसमें 59kWh और 79kWh की बैटरी दी जा सकती है। बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 600KM से अधिक रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें एडब्ल्यू यानी ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प आने की उम्मीद है। कंपनी इसमें डीसी फास्ट चार्जर के तौर पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी जोड़ सकती है। मगर इसकी सटीक जानकारी इसके लॉन्च के साथ ही सामने आ सकती है।

Exit mobile version