Home Viral खबर Canada Viral Video: शर्मनाक! नशे में धुत्त कैनेडियन ने बिना वजह जलन...

Canada Viral Video: शर्मनाक! नशे में धुत्त कैनेडियन ने बिना वजह जलन में किया भारतीय पर अटैक, गुंडई देख उबले यूजर्स

Canada Viral Video: कनाडा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां कैनेडियन शख्स ने एक भारतीय युवक पर हमला करता हुआ नजर आया। इसे देखकर यूजर्स हैरान है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो जिसने सबको आगबबूला कर दिया।

Canada Viral Video
Photo Credit- Google Canada Viral Video

Canada Viral Video: कनाडा से वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए जहां कथित तौर पर एक भारतीय शख्स के साथ विदेशी शख्स की बर्बरता देखी गई। वह कैमरे पर हाथ उठाने की गलती कर दी। वह जिस तरह से भारतीय शख्स को प्रताड़ित करता हुआ नजर आया इसने निश्चित तौर पर कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं और भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक के बाद एक इस तरह की घटनाओं ने निश्चित तौर पर लोगों की हैरानी बढ़ा दी है।

Canada Viral Video में कैनेडियन की गुंडागर्दी देख रह जाएंगे शॉक्ड

जहां तक कनाडा वायरल वीडियो की बात करें तो फ्री प्रेस जनरल की तरफ से भी इसे शेयर किया गया है जहां बताया गया कि कथित तौर पर मोबाइल पिक अप काउंटर के पास यह घटना हुई है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कैनेडियन जानबूझकर भारतीय शख्स के पास पहुंचता है और उसकी मोबाइल को गिरा देता है। इसके साथ ही गुंडागर्दी पर उतर जाता है। ऐसे में भारतीय शख्स ने या कहा कि यह उस पर भारी पड़ सकता है तो कैनेडियन को यह बात लग गई और वह उसके पीछे पड़ जाता है।

क्यों भारतीय मूल के शख्स से भिड़ गया कैनेडियन

वहीं इस कनाडा वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भारतीय मूल के शख्स के कॉलर को पड़कर कैनेडियन व्यक्ति ने हद पार करने की कोशिश की। वह जिस तरह से बर्ताव करता हुआ दिखा इसने लोगों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो के साथ @MeruOnX x पर कहा गया कि कैनेडियन शख्स शराब के नशे में था और उसने भारतीय आदमी पर सिर्फ इसलिए हमला किया क्योंकि उसे लगा कि भारतीय शख्स खुद को सुपीरियर समझ रहा है। वहीं कनाडा वायरल वीडियो के अंत में दिखाया जाता है कि कथित तौर पर वहां का गार्ड बाहर निकलने के लिए कहता है और अंत में कैनेडियन को स्टोर से बाहर भेज दिया जाता है।

वहीं इस कनाडा वायरल वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि भारतीय को दबाया नहीं जा सकता। इसे शर्मनाक बताते हुए कहा गया कि हमारी धेर्य की भी लिमिट है। वायरल वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version