Home Viral खबर Rajasthan Viral Video: माता-पिता की मौत के बाद टूटे हुए इन मासूम...

Rajasthan Viral Video: माता-पिता की मौत के बाद टूटे हुए इन मासूम बच्चों को देख नियति से खफा हुए यूजर्स, मार्मिक दृश्य देख कांप उठेगी रूह

Rajasthan Viral Video: राजस्थान वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां जैसलमेर बस एक्सीडेंट के बाद का कथित तौर पर यह दृश्य बताया जा रहा है। 2 बच्चे एक दूसरे को संभालते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनके आंखों के आंसू ने लोगों के दिल तोड़ दिए।

Rajasthan Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Rajasthan Viral Video

Rajasthan Viral Video: यह सच है कि बच्चों के लिए दुनिया में माता-पिता ही सर्वोपरि होते हैं। उनके जीने का सहारा होते हैं अगर सिर से माता-पिता का हाथ उठ जाए तो निश्चित तौर पर बच्चों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है। इस सब के बीच राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे कथित तौर पर जैसलमेर बस एक्सीडेंट के बाद का बताया जा रहा है। जहां 2 मासूम बच्चे एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को हौसला दे रहे हैं। यह मार्मिक दृश्य किसी के भी आंखों को नम कर देने के लिए काफी है।

Rajasthan Viral Video देख टूट जाएगा दिल

यही वजह है कि राजस्थान वायरल वीडियो ने सभी के दिल को झकझोर दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा रो रहा है और उसके पीछे से एक और मासूम आता है। वह जिस मासूमियत से पकड़ता है और बड़ा बच्चा छोटा को संभालते हुए नजर आ रहा है। दोनों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके माता-पिता के साथ क्या हुआ है। उनकी आंखों के आंसू नहीं रुक रहे हैं क्योंकि उनके आसपास माता-पिता नहीं दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में बच्चे को रोते देख बिलखने लगे यूजर्स

कथित तौर पर यह वीडियो राजस्थान के जैसलमेर बस हादसे का बताया जा रहा है जहां कैप्शन में लिखा गया, “पिछले दिनों जैसलमेर बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने के बाद दो मासूम रोते बिलखते एक दूसरे को हौसला दे रहे हैं। यह वीडियो वापस आंखें नम कर गया इससे ज्यादा कठोर और नियति क्या होगी।” वहीं एक यूजर ने कहा, नि:शब्द मार्मिक दृश्य भगवान ऐसी हालत किसी की ना करें तो एक ने लिखा आंसू आ गए यार जिंदगी बहुत जुल्म ढाती है।

राजस्थान वायरल वीडियो को @Kapil_Jyani_ x पर 61000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोगों की प्रतिक्रिया दिल तोड़ देने वाली है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version