Home ऑटो New Maruti Suzuki Ertiga में मिलेगा पहले से ज्यादा स्पेस और कंफर्ट,...

New Maruti Suzuki Ertiga में मिलेगा पहले से ज्यादा स्पेस और कंफर्ट, कई हाईफाई फीचर्स से होगी लोड; क्या पावरट्रेन में होगा बड़ा बदलाव?

New Maruti Suzuki Ertiga: नई मारुति सुज़ुकी अर्टिगा का साइज पहले से अधिक हो सकता है। कार में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही दमदार इंजन दिया जा सकता है।

New Maruti Suzuki Ertiga
Photo Credit: Google, New Maruti Suzuki Ertiga की संभावित फोटो

New Maruti Suzuki Ertiga: सबसे पॉपुलर कार मेकर मारुति सुज़ुकी इन दिनों अपनी ई विटारा कार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। माना जा रहा है कि कार निर्माता जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर सकती है। मगर इससे इतर, कंपनी की फेमस एसयूवी मारुति सुज़ुकी अर्टिगा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कई हालिया लीक्स में दावा किया गया है कि नई मारुति सुज़ुकी अर्टिगा इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास धूम मचा सकती है।

New Maruti Suzuki Ertiga Launch Date

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि नई मारुति सुज़ुकी अर्टिगा की लॉन्च डेट दिसंबर 2025 रह सकती है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

New Maruti Suzuki Ertiga Price

कई लेटेस्ट लीक के मुताबिक, New Maruti Suzuki Ertiga Price 12 से 20 लाख रुपये एक्सशोरूम के करीब रहने की आशंका है। मगर कई अन्य रिपोर्ट्स में कीमत पर अलग जानकारी है।

नई मारुति सुज़ुकी अर्टिगा में मिलेगा बेहतर स्पेस और कंफर्ट

वहीं, कई ताजा लीक्स पर भरोसा करें, तो आगामी New Maruti Suzuki Ertiga में पहले से अधिक स्पेस और कंफर्ट देखने को मिल सकता है। कार की लंबाई 4.43 मीटर होने की संभावना है। इसके साथ ही बूट स्पेस भी अधिक मिलने की उम्मीद है। एसयूवी में एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील्स आने की संभावना है। कार के इंटीरियर में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, एबियंट लाइटिंग, फ्रंट एंड रियर एसी वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट और वायरलेस कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है।

स्पेक्सनई मारुति सुज़ुकी अर्टिगा की लीक डिटेल्स
इंजन1.5 लीटर
पावर 102bhp
टॉर्क136Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

नई मारुति सुज़ुकी अर्टिगा के इंजन में होगा बदलाव?

उधर, अपकमिंग New Maruti Suzuki Ertiga में सेफ्टी के लिए टीपीएमएस, 7 एयरबैग्स और एडीएएस का एडवांस पैकेज आने की आशंका है। वहीं, पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ही दिया जा सकता है। यह 102bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क प्रदान कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। मगर अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version