Home ऑटो Maruti Suzuki e Vitara के लॉन्च में एक बार फिर हो सकती...

Maruti Suzuki e Vitara के लॉन्च में एक बार फिर हो सकती है देरी, लीक में नई टाइमलाइन का खुलासा; 4WD वेरिएंट में गर्दा उड़ाएंगे ये मॉर्डन फीचर्स

Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी ई विटारा में 4WD वेरिएंट को शामिल किया जा सकता है। साथ ही इसमें डिजाइन से लेकर सेफ्टी तक के लिए कई दमदार खूबियां जोड़ी जा सकती हैं।

Maruti Suzuki e Vitara
Photo Credit: Maruti Suzuki, Maruti Suzuki e Vitara

Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर देशभर के कार शौकीन काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने बीते दिनों पहली मारुति सुजुकी ई विटारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी ई विटारा 100 से अधिक देशों को निर्यात की जाएगी। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कार कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ई विटारा को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। मगर अब इस संबंध में नया अपडेट सामने आया है।

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date

‘Carwale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ई विटारा की लॉन्च डेट एक बार फिर आगे बढ़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कार कंपनी स्थानीय सेल शुरू करने से पहले ग्लोबल ऑर्डर पूरा करना चाहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki e Vitara Price

लेटेस्ट लीक्स पर भरोसा करें, तो माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी ई विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

मारुति सुजुकी ई विटारा में तहलका मचाएंगे ये मॉर्डन स्पेक्स

आगामी Maruti Suzuki e Vitara के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें नया एलईडी सेटअप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी फॉगलैंप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कार के इंटीरियर में स्टाइलिश डैशबोर्ड, नई पेंट थीम, एबियंट लाइटिंग, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूलजोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, रियर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम और कई अन्य हाईटेक फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां जोड़ी जा सकती हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी ई विटारा की लीक डिटेल्स
बैटरी48kWh-61kWh
रेंज500KM
पावर184bhp
टॉर्क300Nm
टॉप स्पीड180KMPH

मारुति सुजुकी ई विटारा में मिल सकता है फास्ट चार्जिंग का विकल्प

उधर, Maruti Suzuki e Vitara में 2 बैटरी ऑप्शन आने की संभावना है। इसमें 48kWh और 61kWh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी इसमें 4WD वेरिएंट ड्राइव के लिए दे सकती है। इससे कार की परफॉर्मेंस बढ़ने की संभावना है। साथ ही कार में DC फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कार निर्माता ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version