Home ऑटो Toyota Innova Crysta 2025: 2 दशकों से लगातार जीत रही है लोगों...

Toyota Innova Crysta 2025: 2 दशकों से लगातार जीत रही है लोगों का दिल, डिजाइन से लेकर पावर तक में कोई नहीं है बराबर! सेफ्टी में भी दमदार

Toyota Innova Crysta 2025: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 एसयूवी में धांसू डिजाइन के साथ दमदार पावर भी दी गई है। इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए भी एक नहीं, बल्कि कई खूबियां देखने को मिलती हैं।

Toyota Innova Crysta 2025
Photo Credit: Toyota, Toyota Innova Crysta 2025

Toyota Innova Crysta 2025: अगर आप आकर्षक डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस वाली बड़ी कार लेना चाहते हैं, तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 कार अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस कार का केवल डिजाइन ही नहीं, बल्कि पावरफुल क्षमता भी चंद मिनटों में अपना दीवाना बना सकती है। कंपनी ने इसमें भर-भरकर एडवांस खूबियों को शामिल किया है। यही वजह है कि इस कार का पिछले 20 सालों से मार्केट में डंका बज रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कार बीते 2 दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

Toyota Innova Crysta 2025 Price

वाहन निर्माता के मुताबिक, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 की कीमत 1999000 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 में मिलता है आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स

रोड पर अक्सर बड़ी कार यानी एसयूवी का अलग ही दबदबा देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ Toyota Innova Crysta 2025 एसयूवी के साथ भी होता है। जी हां, इस कार का बड़ा स्टांस कार को आकर्षक और दमदार बनाता है। कार में पियानो ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल में क्रोम का घेरा है और फ्रंट बंपर पर ‘क्रिस्टा’ लिखा हुआ है। साथ ही आकर्षक डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिलते हैं, जो कि कार को बोल्ड लुक प्रदान करते हैं।

इस 7 सीटर एसयूवी में बड़ी टीएफटी मिड स्क्रीन पर कई तरह की जानकारी मिल जाती है। कार में अच्छा-खासा स्पेस देखने को मिलता है। इससे लंबे सफर में अधिक परेशानी नहीं होती है। इंटीरियर में एबियंट लाइटिंग के साथ लैदरेट सीट्स दी गई हैं। एसयूवी में 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियल टाइम कार ट्रैकिंग और जियो फेंसिंग समेत कई सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

स्पेक्सटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025
इंजन2.4 लीटर डीजल
पावर148bhp
टॉर्क343Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज14 to 14.5KMPL

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 एसयूवी की धांसू सेफ्टी खूबियां

उधर, Toyota Innova Crysta 2025 एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 2.4 लीटर 4 सिलेंडर के साथ डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 14 to 14.5KMPL रह सकती है। वहीं, कंपनी ने कार में सेफ्टी के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं किया है। इसमें 7 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, बीएससी, ऑटो ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत कई अन्य फीचर्स जोड़े गए हैं।

Exit mobile version