New Maruti Suzuki Swift: कार मार्केट में मारुति सुजुकी की कारों का बढ़िया दबदबा देखने को मिलता है। इसके पीछे की वजह है कि कार कंपनी के पास बेहद ही बड़ा कारों का पोर्टफोलियो है। ऐसे में मारुति सुजुकी की कारों की अधिक बिक्री भी होती है। साथ ही फेमस कार कंपनी अपनी अधिकतर गाड़ियों में धाकड़ माइलेज मिलने का दावा भी करती है। इस लिस्ट में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक कार का भी नाम शामिल है।
New Maruti Suzuki Swift Price
कार कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की प्राइस 649000 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का स्टाइलिश लुक और फीचर्स
वहीं, अगर New Maruti Suzuki Swift कार की डिजाइन की बात करें, तो इसमें स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। यही वजह है कि आज भी काफी यूथ इस कार का दीवाना है। कार में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी शेप टेललैंप और लुभावने अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। कुल मिलाकर कार का ऑवरऑल लुक काफी स्टाइलिश और आकर्षक नजर आता है। कार के अंदर इंटीरियर में नया डैशबोर्ड और कई अपडेटिड फीचर्स मिलते हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर साउंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो गियर शिफ्ट और सुजुकी कनेक्टिड फीचर्स देखने को मिलते हैं।
स्पेक्स | नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट |
इंजन | 1.2 लीटर पेट्रोल |
पावर | 80bhp |
टॉर्क | 111.7Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-AMT |
माइलेज | 25.75KMPL (पेट्रोल AMT वेरिएंट) |
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की सेफ्टी खूबियां और इंजन
उधर, New Maruti Suzuki Swift कार की सेफ्टी की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्क, हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और सीट बेल्स रिमाइंडर की सुविधा दी गई है। वहीं, कार के पावरट्रेन की बात करें,तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 80bhp की ताकत और 111.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। कार कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि इसका पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट 24.80KMPL की माइलेज प्रदान करता है। पेट्रोल AMT वेरिएंट 25.75KMPL की माइलेज दे सकता है।