Home ऑटो Ola S1 X Gen 3: क्रूज कंट्रोल समेत कई मॉर्डन फीचर्स, इस...

Ola S1 X Gen 3: क्रूज कंट्रोल समेत कई मॉर्डन फीचर्स, इस दिवाली धांसू रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80K रुपये से कम में लाएं घर; जानें डिटेल

Ola S1 X Gen 3: इस दिवाली अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो आप स्मार्ट फीचर्स से लैस ओला एस1 एक्स जेन 3 पर दांव लगा सकते हैं। इसमें बढ़िया रेंज और आकर्षक डिजाइन दिया गया है।

Ola S1 X Gen 3, Photo Credit: Ola Electric

Ola S1 X Gen 3: टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट में आज भी ओला इलेक्ट्रिक का सिक्का बुलंद है। फेमस दो पहिया वाहन कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों को काफी शानदार बना लिया है। ओला के पास एक से बढ़कर एक आलीशान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हैं। ऐसे में अगर आप इस दिवाली अपने घर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाले हैं, तो चंद मिनट देकर इस खबर को पढ़ लीजिए। फिर आप ओला एस1 एक्स जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फैन बन सकते हैं। जी हां, दो पहिया कंपनी ने इस ईवी वाहन में भर-भरकर स्मार्ट फीचर्स शामिल किए हैं।

Ola S1 X Gen 3 का कितना है एक्सशोरूम दाम

लोकप्रिय टू व्हीलर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ओला एस1 एक्स जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79999 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। यह दाम 2kWh बैटरी वेरिएंट का रखा गया है।

Photo Credit: Ola Electric

ओला एस1 एक्स जेन 3 में धूम मचाते हैं ये हाईटेक स्पेसिफिकेशन्स

दो पहिया इलेक्ट्रिक व्हीलर कंपनी ने ओला एस1 एक्स जेन 3 में 4.3 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, 3 राइड्स मोड्स, रिवर्स मोड, ओटीए अपडेट, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिमोट बूट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल और ब्रेक बाय वायर जैसी प्रीमियम खूबियों को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 12 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं। स्कूटर में स्पोर्टी स्टाइल के साथ आरामदायक सीट्स दी गई हैं।

स्पेक्सओला एस1 एक्स जेन 3
बैटरी4kWh
रेंज242KM
टॉप स्पीड125KMPH
पीक पावर11kW
एक्सलेरेशन3 सेंकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

सिंगल चार्ज पर देता है धाकड़ रेंज

धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर 242KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 125KMPH है और यह 11kW की पीक पावर आती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 3 सेंकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। ऐसे में ऑवलऑल देखा जाए, तो ओला एस1 एक्स जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में भी काफी बढ़िया प्रदर्शन करता है।

Exit mobile version