Home ऑटो Renault Triber 2025: जीएसटी में सुधार और फेस्टिव बेनिफिट से बच सकते...

Renault Triber 2025: जीएसटी में सुधार और फेस्टिव बेनिफिट से बच सकते हैं हजारों रुपये, ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती है तगड़ी माइलेज; जानें डिटेल

Renault Triber 2025: रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 एसयूवी पर इस दिवाली से पहले हजारों रुपये की छूट मिल सकती है। ऐसे में ग्राहकों को जीएसटी में सुधार और फेस्टिव डील्स के जरिए डबल लाभ हो सकता है।

Renault Triber 2025
Renault Triber 2025, Photo Credit: Renault

Renault Triber 2025: दिवाली के लिए तकरीबन एक हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में कई कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करना चाहती है। यही वजह है कि दिवाली और छठ पूजा से पहले वाहन कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। इसमें फ्रांस की कार मेकर रेनॉल्ट का नाम भी शुमार है। अगर आप इस दिवाली किसी स्टाइलिश और धाकड़ परफॉर्मेंस वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो बिना देर किए रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 पर दांव लगा दीजिए।

जीएसटी में कमी और फेस्टिव ऑफर के बाद कितना रह गया Renault Triber 2025 का प्राइस

22 सितंबर 2025 से जीएसटी में कमी आने के बाद और त्योहारी ऑफर के जरिए रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 एसयूवी को खरीदने पर तगड़ी सेविंग हो सकती है। ‘Cardekho’ की एक रिपोर्ट को मुताबिक, ट्राइबर पर 13000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहे हैं। साथ ही प्री-फेसलिफ्ट RXE और RXL वेरिएंट के लिए, ग्राहक केवल लॉयल्टी और रीलिव बेनिफिट्स के लिए पात्र हैं, जबकि रेफरल ऑफर RXL ट्रिम से शुरू होते हैं। इस ऑफर का लाभ 31 अक्तूबर 2025 तक मिल सकता है। वहीं, जीएसटी में कमी आने के बाद अब कार का दाम 5.76 से 8.60 लाख रुपये एक्सशोरूम तय किया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 में मिलते हैं दमदार सेफ्टी फीचर्स

वहीं, इसफ्रेंच कार की खूबियों की बात करें, तो इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कन्क्टिविटी के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्राइवर आर्मरेस्ट समेत काफी आलीशान इंटीरियर देखने को मिलता है। एसयूवी की सुरक्षा क्षमताओं पर गौर करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, डोर सेंसिंग फीचर भी शामिल किया गया है।

स्पेक्सरेनॉल्ट ट्राइबर 2025
इंजन1 लीटर
पावर71bhp
टॉर्क96Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज17kmpl

दमदार माइलेज से लंबी दूरी की यात्रा में हो सकती है बड़ी सुविधा

कार में 1 लीटर का नैचुरल एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह 71bhp की ताकत और 96Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 की माइलेज लगभग 17kmpl के पास रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version