Home ऑटो TVS Electric Cycle 2025: दिवाली से पहले टीवीएस कर सकता है बड़ा...

TVS Electric Cycle 2025: दिवाली से पहले टीवीएस कर सकता है बड़ा धमाका, किफाएती दाम में तहलका मचाएगी तूफानी रेंज और फास्ट चार्जिंग; जानें लीक्स

TVS Electric Cycle 2025: आगामी टीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 का डिजाइन और यूनिक खूबियां आते ही लोगों को दीवाना बना सकती हैं। टीवीएस दिवाली से पहले लोगों को बड़ी सौगात प्रदान कर सकती है।

TVS Electric Cycle 2025
TVS Electric Cycle 2025 की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

TVS Electric Cycle 2025: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में कई छोटी और बड़ी कंपनियां अपना हाथ आजमा रही हैं। ऐसे में लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि मशहूर दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस जल्द ही इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्केट में उतार सकती है। आगामी टीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 को लेकर इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। टीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 का डिजाइन और खूबियां काफी लुभावनी होने की उम्मीद है।

TVS Electric Cycle 2025 की लॉन्च और संभावित प्राइस डिटेल

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 की लॉन्च को लेकर बताया जा रहा है कि इसे दिवाली 2025 के आसपास मार्केट में लाने की योजना है। वहीं, इसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये के करीब रहने की संभावना है। फिलहाल इस संबंध सभी जानकारी अटकलों पर आधारित है। अभी तक कंपनी ने इस बाबत कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

टीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 में मिल सकता है यूनिक और लुभावना डिजाइन

अगर टीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 के डिजान की बात करें, तो इसके फ्रंट में एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलईडी फॉगलैंप, वाइड अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। साथ ही साइड पैनल पर कंपनी का ‘लोगो’ और लुभावना ग्राफिक्स देखने को मिल सकता है। वहीं, इसमें 4 इंच की कलर टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट, जीपीएस, नेविगेशन और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्सटीवीएस इलेक्ट्रिक साइकिल 2025 की लीक डिटेल्स
बैटरी1.4kWh
रेंज200KM
टॉप स्पीड55KMPH
ब्रेकडिस्क
चार्जिंगफास्ट विकल्प

200KM की रेंज और फास्ट चार्जिंग से बन सकती है बात

उधर, कई अन्य लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि टीवीएस कंपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 1.4kWh की बैटरी जोड़ सकती है। ऐसे में सिंगल चार्ज पर लगभग 200KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इतना ही नहीं, इसमें क्विक चार्जिंग के लिए डीसी चार्जर का सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक टीवीस ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version