Royal Enfield Classic 350 New GST Rate: आने वाले दिनों में नवरात्र शुरू हो जाएंगे। ऐसे में काफी लोग नया वाहन खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी किसी नई और पावरफुल मोटरसाइकिल को घर लाने का विचार कर रहे हैं, तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी तगड़ी मोटरसाइकिल का दाम घटा दिया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई जीएसटी दर से मिडिल क्लास को काफी लाभ हो सकता है। दमदार बाइक खरीदने वालों को हजारों रुपये की सीधी बचत हो सकती है।
Royal Enfield Classic 350 New GST Rate के बाद क्या होगी बाइक की कीमत?
‘ABP’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई जीएसटी दर से बाइक का दाम 16 से 17 हजार रुपये तक घट सकता है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का प्राइस लगभग 1.97 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। मगर नई जीएसटी के तहत इस बाइक की कीमत लगभग 1.81 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है।
मालूम हो कि फिलहाल इस बाइक पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है। मगर नई जीएसटी के तहत 350cc तक की बाइक पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। ऐसे में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का दाम हजारों रुपये कम हो सकता है। बता दें कि यह नई कीमत 22 सितंबर 2025 से लागू होगी।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई जीएसटी दर: स्टाइलिश लुक बना सकता है दीवाना
मशहूर बाइक मेकर की Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल में काफी धाकड़ डिजाइन देखने को मिलता है। बाइक में आकर्षक लुक, एलईडी हेडलाइट और पोजिशन लाइट्स के साथ एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर का एक सेट भी जोड़ा गया है। बाइक में एक शानदार गियर पोजिशन इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। कुल मिलाकर बाइक को दूर से ही देखने पर काफी बढ़िया लगता है। कंपनी ने बाइक में 18 इंच के वायर स्पोक व्हील शामिल किए हैं।
स्पेक्स | रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 |
इंजन | 349cc |
पावर | 20.2bhp |
टॉर्क | 27Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
माइलेज | 40KMPL |
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई जीएसटी दर: धांसू इंजन देता है दमदार माइलेज
उधर, Royal Enfield Classic 350 बाइक के इंजन की बात करें, तो इसमें 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन आता है। यह 20.2bhp की ताकत और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फ्रंट व्हील पर टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी ने बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा जोड़ी है। मोटरसाइकिल में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक 40KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है।