Suzuki e-Access EV: सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। 9 जनवरी को आखिरकार इसकी लॉन्चिग से ये खत्म हो गया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये एक फैमिली फॉर्मेट स्कूटर है। इसका मुकाबला बजाज चेतक और एथर के साथ टीवीएस और हीरो जैसी कंपनियों से है। इसमें कंपनी ने भर-भरकर स्मार्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी दी है। जिससे राइडर को अलग ही तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा।
Suzuki e-Access EV की ऑनरोड कीमत
सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कटूर भारत में ऑन रोड कीमत 1 लाख 90 हजार के आस-पास हो सकती है। इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट की खास बैटरी लगी है। सुजुकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग खोल दी गई हैं। इसके लिए 1000 से लेकर 5000 तक की कीमत में बुक किया जा सकता है।
सुजुकी ई एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्मार्ट फीचर्स
सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मेंटेनेंस-फ्री बेल्ट ड्राइव , 4.2-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, बैटरी, रेंज की जानकारी के साथ तीन राइड मोड- इको, राइड A और राइड B दिए गए हैं। इसके साथ ही ये डिस्क ब्रेक से लैस है। इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।
सुजुकी के पहले इलेकेट्रिक स्कूटर का कलर और लुक
सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर डुअल टोन कलर में मौजूद है। इसे पर्ल जेड ग्रीन/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल ग्रेस व्हाइट/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/मेटालिक मैट बोर्डो रेड जैसे कलर्स में उतारा गया है। सुजुकी का ये स्कूटर स्पोर्टी डिजाइन में उपलब्ध है। इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स, LED हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ दिए गए हैं।
सुजुकी ई एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और स्पीड
सुजुकी ई एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की फिक्स्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 95 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। अगर आप इसे डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो 2 से ढाई घंटे में ये फुल चार्ज हो जाएगा। इसके साथ कंपनी ने पोर्टेबल चार्जर दिया है। ये स्कूटर 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
