Home ऑटो Tata Altroz Facelift 2025: बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ धूम...

Tata Altroz Facelift 2025: बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ धूम मचाएंगे धांसू सेफ्टी फीचर्स! टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकता है दमदार माइलेज

Tata Altroz Facelift 2025: टाटा मोटर्स की आगामी प्रीमियम हैचबैक कार में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरुफ मिल सकता है। इसमें धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ दमदार माइलेज मिलने की संभावना है।

0
Tata Altroz Facelift 2025
Photo Credit: Google, Tata Altroz Facelift 2025

Tata Altroz Facelift 2025: टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज नए अंदाज में ग्राहकों का दिल जीतने के लिए जल्द आ रही है। बीते कई दिनों से कार मार्केट में टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में टाटा ने अपकमिंग कार के कुछ फीचर्स की झलक दिखाते हुए कार को रिवील कर दिया है। इसके साथ इंटरनेट पर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह प्रीमियम हैचबैक कार आते ही मार्केट में तहलका मचा सकती है। कार के फ्रंट फ्रेशिया को अपडेट किए जाने की उम्मीद है। साथ ही LED हैडलैंप सेटअप के साथ LED DRLs मिलने की संभावना है। रियर सेक्शन में LED टैललैंप के साथ लाइट बार आने की चर्चा है।

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 में मिल सकती है धांसू माइलेज

इंटरनेट पर जैसे ही टाटा मोटर्स ने अपकमिंग Tata Altroz Facelift 2025 की झलक दिखाई, तो इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कार के इंटीरियर में कई बदलाव हो सकते हैं। इस अपकमिंग हैचबैक कार में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है। साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेंस के साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नई अपहोल्ट्री, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि कार मेकर इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और बेहतर रियर डिफॉगर आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दमदार माइलेज दे सकता है। इसकी माइलेज 19KMPL मिलने की संभावना है।

स्पेक्सटाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की लीक डिटेल्स
इंडन1.5 लीटर
पावर87bhp
टॉर्क115nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज19KMPL

Tata Altroz Facelift 2025 Price

वर्तमान समय में टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की एक्सशोरूम कीमत 7 लाख रुपये से कम है। मगर आगामी टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की कीमत 7.50 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक जा सकती है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। वहीं, माना जा रहा है कि इस कार का मुकाबला Hyundai i20, Maruti Baleno और Toyota Glanza जैसी दमदार कारों से हो सकता है।

Tata Altroz Facelift 2025 Launch Date

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि टाटा मोटर्स की अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक मई 2025 में ही दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की लॉन्च डेट 22 मई 2025 बताई जा रही है। मगर कंपनी ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version