Home ऑटो Tata Nexon: इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा; 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से...

Tata Nexon: इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा; 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस धाकड़ SUV देती है तगड़ी माइलेज! कीमत 8 लाख रुपये से कम

Tata Nexon: एसयूवी सेगमेंट की धमाकेदार कार टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। 8 लाख रुपये से कम दाम में यह तगड़ी माइलेज प्रदान करती है।

0
Tata Nexon
Photo Credit: Tata Motors, Tata Nexon

Tata Nexon: एसयूवी सेगमेंट में Tata Motors की धाकड़ कार टाटा नेक्सन गर्दा उड़ाती है। टाटा नेक्सन की यूनिक और बोल्ड स्टाइलिंग किसी को भी दीवाना बना सकती है। कार मेकर इसमें फ्रंट में स्लीकर ग्रिल, एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स शामिल किए हैं। कार में बड़े अलॉय व्हील्स इसे और भी लुभावना लुक प्रदान करते हैं। इसमें LED DRLs भी देखने को मिलते हैं।

टाटा नेक्सन में सेफ्टी के लिए कई हाईटेक फीचर्स

अगर आप इन दिनों किसी एसयूवी को घर लाने की सोच रहे हैं, तो Tata Nexon सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। इस कार में कई दमदार खूबियां जोड़ी गई हैं। इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, फ्रंट वेंटिलिटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं, कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो हैडलैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट अलर्ट की सुविधा दी गई है। इस कार को BNCAP की क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

स्पेक्सटाटा नेक्सन
इंजन1497cc का डीजल
पावर113bhp
टॉर्क260nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज22.3KMPL

Tata Nexon Mileage

वहीं, टाटा नेक्सन के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1497cc का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। यह 113bhp की ताकत और 260nm का टॉर्क पैदा करता है। कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AMT यानी ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। ‘Carwale’ के मुताबिक, टाटा नेक्सन की माइलेज 22.3KMPL हो सकती है।

Tata Nexon Price

SUV सेगमेंट की धांसू कार टाटा नेक्सन का दाम 8 रुपये से कम रखा गया है। टाटा नेक्सन की कीमत 799990 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है, तो टाटा नेक्सन एक कमाल का विकल्प साबित हो सकती है।

Exit mobile version