Home ऑटो Tata Punch Facelift: टाटा एक बार फिर मचाएगी खलबली, इस दिन आ...

Tata Punch Facelift: टाटा एक बार फिर मचाएगी खलबली, इस दिन आ रही नई पंच; डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक सब कुछ होगा धुआंधार

Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स सिएरा एसयूवी के बाद एक बार फिर कार बाजार में खलबली मचाने वाली है। जल्द ही पंच फेसलिफ्ट एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।

Tata Punch Facelift
Tata Punch Facelift की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Tata Punch Facelift: अभी तक लोगों के सिर से टाटा सिएरा एसयूवी का जादू नहीं हटा। ऐसे में नए साल के शुरुआती दिनों में टाटा मोटर्स ने अपने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। टाटा ने आधिकारिक तौर पर अपनी लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी पंच के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है। साथ ही वाहन कंपनी ने अपकमिंग गाड़ी की कुछ झलकियां भी दिखाई हैं। कार कंपनी ने अपने टीजर में एक्सटीरियर को प्रदर्शित किया है। साथ ही इसमें कुछ फीचर एन्हांसमेंट मिलने की उम्मीद है।

Tata Punch Facelift जल्द देगी दस्तक

फेमस कार कंपनी ने बताया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी को 13 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में बस कुछ दिन शेष रह गए हैं। एसयूवी मार्केट में यह आगामी कार गेमचेंजर साबित हो सकती है।

टाटा पंच फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत

वहीं, कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट का संभावित दाम 6 से 12 लाख रुपये के करीब रखा जा सकता है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

लुभावना डिजाइन और दमदार फीचर्स उड़ाएंगे गर्दा

रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी में काफी आकर्षक एक्सटीरियर मिलने की संभावना है। आगामी एसयूवी के फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से बदल दिया जा सकता है। पंच में अब डीआरएलएस के अलावा थ्री-पीस लाइटिंग सेटअप मिल सकता है। साथ ही इनका डिजाइन पहले से ज्यादा शार्प और लुभावना नजर आता है।

वहीं, गाड़ी के पीछे की तरफ, टाटा ने वाए शेप की टेल लाइट्स हटा दी हैं। एक कनेक्टेड टेल-लाइट बार को शामिल किया है। कार के अलॉय व्हील्स का लुक पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा है। ऐसे में गाड़ी को मॉडर्न लुक देने का प्रयास किया गया है। कंपनी इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं जोड़ सकती है।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 एनए पेट्रोल
पावर87bhp
टॉर्क113Nm
गियरबॉक्समैन्युअल और ऑटोमैटिक

क्या गाड़ी के इंजन में दिखेगा कोई बदलाव?

लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी का इंजन पिछले मॉडल की तरह समान ही रखा जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जोकि 87bhp की ताकत और 113Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। साथ में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। इसकी आधिकारिक खूबियों को जानने के लिए फिलहाल इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version