Home ऑटो Tata Sierra: टाटा की नई नवेली ऑफरोड एसयूवी ने ध्वस्त किया पुराना...

Tata Sierra: टाटा की नई नवेली ऑफरोड एसयूवी ने ध्वस्त किया पुराना रिकॉर्ड, बनी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी, क्या बुकिंग पर दिखेगा इसका प्रभाव?

Tata Sierra: टाटा सिएरा ने अपने फीचर्स और डिजाइन से पहले ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। अब कार ने अपनी दमदार माइलेज से लोगों को मदहोश कर दिया है। इस कार ने सबसे अधिक माइलेज देने का रिकॉर्ड बना दिया है।

Tata Sierra
Tata Sierra, Photo Credit: Tata Motors

Tata Sierra: तकरीबन 22 सालों का इंतजार, फिर आखिरकार टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी टाटा सिएरा को बिल्कुल नए अंदाज में मार्केट में उतार दिया। पिछले कई दिनों से इस एसयूवी की चर्चा हो रही है। इसके तमाम आलीशान फीचर्स के बीच इसकी तगड़ी परफॉर्मेंस ने सबको हैरान कर दिया है। जी हां, टाटा की इस गाड़ी ने मध्य प्रदेश के इंदौर के नेट्रैक्स टेस्ट ट्रैक पर 30 नवंबर को हुए टेस्ट में 29.9kmpl की माइलेज दी। इसके साथ ही इस कार ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। टाटा की यह गाड़ी अब देश की नंबर वन माइलेज कार बन गई है।

Tata Sierra बनी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी

जानकारी के मुताबिक, टाटा सिएरा को नेट्रैक्स टेस्ट ट्रैक पर लगभग 12 घंटे तक लगातार चलाया गया। हालांकि, इस दौरान कार ड्राइवर बदलने के लिए कुछ छोट ब्रेक लिए गए। मगर बाकी समय इस एसयूवी ने लगातार चलते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया। पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट के साथ इस गाड़ी को लगभग 800 किलोमीटर तक दौड़ाया गया। इस दौरान एसयूवी ने 222kmph की अधिकतम गति भी प्राप्त की। हालांकि, टाटा ने कहा है टेस्ट के दौरान गाड़ी को नियंत्रित कंडीशन में चलाया गया, मगर रियल वर्ल्ड ड्राइविंग में इसकी माइलेज में कमी देखने को मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले फॉक्सवैगन टाइगुन सबसे अधिक माइलेज देने वाली गाड़ी थी, जिसने 29.8kmpl की माइलेज हासिल की थी।

स्पेक्सटाटा सिएरा
इंजन1.5 लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल
पावर158bhp
टॉर्क255Nm
गियरबॉक्सऑटोमैटिक
माइलेज29.9kmpl

टाटा सिएरा में मिलते हैं 3 पावरफुल इंजन

कार मेकर ने अपनी आइकॉनिक टाटा सिएरा एसयूवी में 3 इंजन विकल्प शामिल किए हैं। इसमें 1.5 लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर एन यानी नैचुरल एस्पिरैटिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसका टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 158bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। बता दें कि टाटा की इस एसयूवी का मुकाबला अपकमिंग किआ सेल्टोस 2026, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी गाड़ियों के साथ हो सकता है।

कार निर्माता इसकी बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू करेगी। ऐसे में इस एसयूवी ने दमदार माइलेज के साथ जो धमाल मचाया है, उससे बुकिंग करने वाले लोगों पर काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। नए साल से पहले काफी लोग नई गाड़ी खरीदते हैं, ऐसे में टाटा की इस कार पर विचार किया जा सकता है।

Exit mobile version