Renault Duster 2026: नए अवतार के साथ रेनॉल्ट डस्टर ने 26 जनवरी को भारत में एंट्री कर ली है। एक बार फिर से ये बेहद मजबूर और पावरफुल इंजन से लैस गाड़ी नए बदलावों के साथ लौटी है। इस 5 सीटर एसयूवी को ऑन और ऑफरोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कंपनी ने 3 पावरफुल इंजन तो दिए ही हैं। इसके साथ ही सामान रखने के लिए लगभग 700 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया है। अगर आप किसी लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकते हैं। डस्टर के आते ही इसकी बुकिंग भी शुरु हो गई है।
Renault Duster 2026 की कीमत और बुकिंग
रेनॉल्ट डस्टर 2026 की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आयी है। लेकिन कहा जा रहा है कि, 10 लाख के आस-पास इसकी एक्स शोरुम कीमत रहेगी।
It’s a Duster, but not as you know it… Meet the chunky SUV that could put Renault back on top in India 👀 https://t.co/HxQLw92Vwx pic.twitter.com/HMk7SDYmVb
— Autocar (@autocar) January 26, 2026
लेकिन लॉन्च के बाद इसे 21000 की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। वहीं, इसकी डिलीवरी ग्राहक को अप्रैल के मिड में मिलना शुरु हो जाएगी। खबरों की मानें तो मार्च तक इसकी कीमतों का एलान हो सकता है।
नई रेलॉल्ट डस्टर के इंजन और परफॉर्मेंस
नई रेलॉल्ट डस्टर कार में 3 इंजन मिल रहे हैं। इसमें 1.8 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड ई-टेक 160 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ बेहद पावरफुल 1.4 kWh की बैटरी मिल रही है। इस बैटरी से शहरी सड़कों पर इसे सिर्फ ईवी मोड में चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक वर्जन में चलने के कारण इससे फ्यूल की बचत होगी। इसके इंजन को पावरफुल हाइब्रिड इंजन बनाने के लिए 9 स्पीड DHT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। इसमें 1.3 लीटर टर्बो इंजन भी मिल रहा है। ये 163 PS की पावर और 280 Nm की टॉर्क देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहे हैं। इसके साथ ही 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल रहा है। ये 100 PS की पावर और 160 Nm की टॉर्क देता है। ये 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ये नई कार 17 से लेकर 26 किमी/लीटर तक माइलेज दे सकती है।
रेलॉल्ट डस्टर 2026 शहर और पहाड़ों के लिए है बेस्ट
ये एक ऑफ रोडिंग कार है। जिसमें राइडर को ओटो, बर्फ, कीचड़ और रेत, ऑफ मोड, इको मोड मिल रहा है। पहाड़ों पर चलने के लिए इसमें हिल-डिसेंट कंट्रोल का फीचर मिल रहा है। जिससे राइडर को सुरक्षित ड्राइविंग मिलेगी। इसमें 217 mm का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जिससे टूटे-फूट रास्तों में दौड़ाया जा सकता है। शहरों में चलाने के लिए इसमें 1.8-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिल रहा है। इसमें नया CMF-B प्लेटफॉर्म दिया गया है। जो कि, स्पीड ब्रेकर और टूटी सड़कों पर स्मूद ड्राइव करने में मदद करेगा।
नई डस्टर के सेफ्टी फीचर्स और अन्य खूबियां
नई डस्टर में ADAS लेवल 2 के सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। पार्किग से लेकर ब्रेक लगाने की सुरक्षा दी गई है। नई डस्टर में सबसे बड़ी खूबी इसका पैनोरमिक सनरुफ है। जो कि, इस एसयूवी को और भी ज्यादा स्मार्ट और हाईटेक बनाता है। डस्टर में वैसे तो 518 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है। लेकिन इसे 700 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। पैनोरमिक सनरुफ पर बनी रुफ रेल पर 50 किलो तक तक वजन रखा जा सकता है। कार को स्मार्ट बनाने के लिए इनबिल्ट गूगल असिस्टेंस दिया गया है। जिसकी मदद से स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। इसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और आरामदायक हैं।
