Home ऑटो TVS Apache RTX 300: ड्यूल हैडलैंप सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ...

TVS Apache RTX 300: ड्यूल हैडलैंप सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ग्रैंड एंट्री ले सकती है एडवेंचर बाइक; जानें लीक खूबियां

TVS Apache RTX 300: मशहूर बाइक कंपनी टीवीएस अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल में ड्यूल हैडलैंप सेटअप के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दे सकती है। जानें लीक खूबियां।

0
TVS Apache RTX 300
Photo Credit: Google

TVS Apache RTX 300: टू व्हीलर सेक्टर की लोकप्रिय कंपनी टीवीएस अक्सर अपनी मोटरसाइकिलों में दमदार इंजन देने के लिए जानी जाती है। मगर इन दिनों टीवीएस अपनी अपकमिंग बाइक की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 एडवेंचर बाइक को अब तक के सबसे यूनिक स्टाइल के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस ने इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान इस बाइक के प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया था। ऐसे में लीक्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को इस साल पेश कर सकती है।

TVS Apache RTX 300 में धूम मचा सकता है यूनिक डिजाइन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 एडवेंचर बाइक में अलग डिजाइन देखने को मिल सकता है। बाइक मेकर इस बाइक में ड्यूल हैडलैंप सेटअप, एलईडी टैललैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में सेमी फेयरिंग स्टाइल में बड़ी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट्स मिल सकती हैं। टीवीएस इस बाइक में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा दी जा सकती है। इसके साथ ही स्विचेबल एबीएस के साथ क्रूज कंट्रोल फीचर भी शामिल किया जा सकता है।

स्पेक्सटीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 की अनुमानित डिटेल
इंजन299cc
पावर35bhp
टॉर्क28nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 में मिल सकते हैं मल्टी राइडिंग मोड्स

अपकमिंग एडवेंचर बाइक TVS Apache RTX 300 में 299cc का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह 35bhp की ताकत और 28nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ राइड बाय राइड थ्रोटल की सुविधा आने की संभावना है। कंपनी इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में मल्टी राइडिंग मोड्स शामिल कर सकती है। टीवीएस की इस बाइक की एकसशोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये होने की आशंका जताई जा रही है। लीक्स के मुताबिक, यह बाइक अप्रैल 2025 में मार्केट में एंट्री ले सकती है। फिलहाल इस बाइक को लेकर कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version