Home ऑटो TVS Jupiter 125 नए अवतार में बढ़ा सकता है Honda Activa के...

TVS Jupiter 125 नए अवतार में बढ़ा सकता है Honda Activa के ग्राहकों की उलझन, क्या फ्यूल एफिशियंसी के साथ मिलेगी धाकड़ माइलेज?

TVS Jupiter 125: टीवीएस मोटर्स अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर 125 को नए अवतार में ला सकती है। ऐसे में Honda Activa के ग्राहकों की उलझनें बढ़ सकती हैं।

TVS Jupiter 125
Photo Credit: Google, TVS Jupiter 125 की संभावित फोटो

TVS Jupiter 125: अप्रैल 2025 में टीवीएस मोटर्स के फेमस स्कूटर ने काफी धूम मचाई और बिक्री में दूसरा स्थान हासिल किया। मगर टीवीएस नंबर एक की पॉजीशन लेने की तैयारी कर रहा है। जी हां, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीवीएस जुपिटर 125 नए अवतार में एंट्री ले सकता है। मालूम हो कि मौजूदा टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर 124cc के साथ आता है। अफकमिंग टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए टीवीएस जुपिटर 125 का मुकाबला Honda Activa के साथ होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीवीएस जुपिटर 125 होंडा एक्टिवा स्कूटर के ग्राहकों की उलझन में इजाफा कर सकता है।

TVS Jupiter 125 देगा Honda Activa को कड़ी टक्कर?

‘Autocarindia’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस जुपिटर 125 नए अवतार में काफी बोल्ड और आकर्षक डिजाइन के साथ एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नया टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर कई हाईटेक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ Honda Activa की मुश्किलें बढ़ा सकता है। नए टीवीएस जुपिटर 125 में फ्यूल एफिशियंसी की सुविधा दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह नया स्कूटर बेहतर माइलेज के साथ आ सकता है। मौजूदा वक्त में टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर में 124cc का इंजन मिलता है। मगर नए टीवीएस जुपिटर 125 में इंजन को समान रखा जा सकता है।

टीवीएस जुपिटर 125 कब तक देगा दस्तक?

बीते महीने सेलिंग के मामले में दूसरा स्थान हासिल करने वाला TVS Jupiter 125 नए अंदाज में बेहतर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वर्तमान टीवीएस जुपिटर 125 की एक्सशोरूम कीमत 80640 रुपये दिल्ली है। हालांकि, अपकमिंग मॉडल के दाम में थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ‘Autocarindia’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नया टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है। फिलहाल टीवीएस मोटर्स ने अपकमिंग टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर को लेकर कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Honda Activa में मिलते हैं धांसू फीचर्स

बता दें कि होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में 123.92cc का इंजन मिलता है। यह 8.3bhp की ताकत और 10.3nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके दोनों व्हील्स पर सीबीएस सिस्टम मिलता है। वहीं, आगे के पहिए पर डिस्क और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक आता है। होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में LED लैंप, ईएसपी, एसीजी, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ कई यूनिक फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 82257 रुपये दिल्ली है।

Exit mobile version