Home ऑटो Patanjali Electric Scooter आते ही उड़ाएगा गर्दा? सिंगल चार्ज पर 350KM की...

Patanjali Electric Scooter आते ही उड़ाएगा गर्दा? सिंगल चार्ज पर 350KM की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे हाईटेक फीचर्स! जानें लीक डिटेल्स

Patanjali Electric Scooter: पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर आते ही तहलका मचा सकता है। यह सिंगल चार्ज पर 350KM की रेंज प्रदान कर सकता है। इसमें ढेर सारे हाईटेक फीचर्स आने की संभावना है।

0
Patanjali Electric Scooter
Photo Credit: Google, Patanjali Electric Scooter की संभावित फोटो

Patanjali Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग इतनी तेजी के साथ बढ़ रही है कि अब काफी लोग पेट्रोल स्कूटर को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं। ऐसे में बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पतंजलि फूड कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है। ‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर हाईटेक फीचर्स से लैस होगा। साथ ही दाम भी किफाएती श्रेणी में होने की संभावना है। पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सिंपल स्टाइल के साथ एंट्री ले सकता है।

पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स?

‘Moneycontrol’ के मुताबिक, Patanjali Electric Scooter में शार्प और बोल्ड लुक देखने को मिल सकता है। साथ ही फ्रंट में LED हैडलैंप, LED DRLs और साइड में बोल्ड ग्राफिक्स मिलने की संभावना है। वहीं, स्कूटर के रियर सेक्शन में LED टेललैंप मिलने की उम्मीद है। इस स्कूटर में TFT डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 350KM की रेंज प्रदान कर सकता है। इसमें 6kWh का बैटरी बैक आने की उम्मीद है। यही वजह है कि काफी लोग पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर को जमकर खोज रहे हैं।

Patanjali Electric Scooter Price

रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर किफाएती दाम में दस्तक दे सकता है। ‘Moneycontrol’ के मुताबिक, पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 14000 रुपये रहने संभावना है।

Patanjali Electric Scooter Launch Date

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट साल के आखिर में बताई जा रही है। मगर अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

Patanjali Electric Scooter Fact Check

‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट के अनुसार, पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर चल रही सभी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट चेक में सही नहीं पाया गया है। पतंजलि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कुछ भी आधिकारिक सूचना शेयर नहीं की है।

Exit mobile version