Home ऑटो TVS New Norton V4: डिस्क ब्रेक, धांसू सस्पेंशन के साथ मिलेगा एग्रेसिव...

TVS New Norton V4: डिस्क ब्रेक, धांसू सस्पेंशन के साथ मिलेगा एग्रेसिव स्टाइल, इंजन में मिल सकती है धाकड़ पावर; जानें लीक डिटेल्स

TVS New Norton V4: अपकमिंग टीवीएस नई नॉर्टन वी4 बाइक को स्पोर्ट्स सेगमेंट में उतारा जा सकता है। इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और धांसू सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।

TVS New Norton V4
Photo Credit: Google, TVS New Norton V4 की संभावित फोटो

TVS New Norton V4: स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगरी में टीवीएस एक बार फिर लोगों को लुभाने के लिए तैयार है। दरअसल, टीवीएस नई नॉर्टन वी4 बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टीवीएस नई नॉर्टन वी4 बाइक आते ही मार्केट में तहलका मचा सकती है। बता दें कि टीवीएस टू व्हीलर कंपनी ने कुछ समय पहले ही नॉर्टन कंपनी का अधिग्रहण किया है। ऐसे में नॉर्टन की नई बाइक टीवीएस ब्रांड के तहत बाजार में दस्तक देगी।

TVS New Norton V4 Launch Date in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस नई नॉर्टन वी4 की इंडिया में लॉन्च डेट इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास हो सकती है। कई लीक खबरों में बताया जा रहा है कि यह अपकमिंग बाइक नवंबर 2025 में दस्तक दे सकती है।

TVS New Norton V4 Price in India

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस नई नॉर्टन वी4 की इंडिया में कीमत 80 से 90 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है।

टीवीएस नई नॉर्टन वी4 का आकर्षक डिजाइन और दमदार सस्पेंशन

कई लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग TVS New Norton V4 बाइक में काफी एग्रेसिव डिजाइन देखने को मिल सकता है। इस धांसू बाइक में फ्रंट में स्लीक हैडलाइट, LED DRLs और साइडों में दमदार ग्राफिक्स लुक देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल युवाओं को लुभाने में कामयाब हो सकती है। टू व्हीलर कंपनी इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल रक सकती है। साथ ही फ्रंट व्हील पर USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ सकती है। बाइक में 17 इंच के स्टाइलिश व्हील्स भी आ सकते हैं।

टीवीएस नई नॉर्टन वी4 में मिल सकता है जबरदस्त पावरट्रेन

ताजा रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो अपकमिंग TVS New Norton V4 बाइक को 400cc के दमदार इंजन के साथ लाया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स और क्विक शिफ्टर्स की सुविधा भी मिल सकती है। साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस और स्लीप असिस्ट से इस बाइक में बढ़िया राइडिंग अनुभव देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version