TVS Ntorq 125: बीते अक्तूबर महीने में फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों ने जमकर दो पहिया वाहनों को खरीदा। फेस्टिव सीजन के दौरान हीरो मोटोकॉप के अलावा बजाज और टीवीएस मोटर्स ने भी अच्छी सेल दर्ज की। टीवीएस ने इस दौरान सबसे अधिक अपने कम्यूटर टू व्हीलर्स को बेचा। इसमें टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर का नाम भी शामिल है। ऐसे में अगर आप इन दिनों नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो टीवीएस के इस दमदार स्कूटर पर दांव लगा सकते हैं। इसमें लुभावना स्टाइल के साथ-साथ कई आलीशान फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
TVS Ntorq 125 स्कूटर का दाम
दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस के मुताबिक, 125सीसी सेगमेंट में एनटॉर्क 125 स्कूटर डिस्क ब्रेक वेरिएंट का दाम 80900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। जबकि इसके टॉप मॉडल एक्सटी का प्राइस 99800 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 में मिलता है धाकड़ डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स
कंपनी ने दावा किया है कि टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर में स्पोर्टी लुक के साथ स्टबी मफलर और सिग्नेचर स्टाइल में एलईडी हेडलैंप, सिग्नेचर टी रियर लैंप और स्टाइलिश व्हील्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें वॉयस कमांड के साथ स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह टॉप स्पीड रिकॉर्डर, एवरेज स्पीड और लैप टाइमर समेत कई अन्य फंक्शन का लाभ मिलता है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा, टीवीएस के इस कम्यूटर स्कूटर में एसबीएस यानी सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे राइडर की सुरक्षा काफी बढ़िया हो जाती है। इसके दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक के साथ सीबीएस यानी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है।
| स्पेक्स | टीवीएस एनटॉर्क 125 |
| इंजन | 124.8सीसी |
| पावर | 9.25bhp |
| टॉर्क | 10.5Nm |
| माइलेज | 48.5kmpl |
धांसू इंजन देता है बढ़िया माइलेज
वहीं, टीवीएस एनटॉर्क 125 के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 124.8सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बीएस-6 एमिशन सिस्टम से लैस है। इसका इंजन 9.25bhp की ताकत और 10.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक और स्कूटर का कुल वजन 116 किलोग्राम है। यह 7.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर लगभग 48.5kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है।
