TVS Ntorq 150: टू व्हीलर स्कूटर मार्केट में टीवीएस का अच्छा-खासा नाम है। टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर कम्यूटर कैटेगरी में काफी पॉपुलर है। ऐसे में दो पहिया निर्माता ने स्कूटर का फायदा उठाते हुए इसे नए स्टाइल और अंदाज के साथ लॉन्च कर दिया है। टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर का लंबे टाइम से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। कंपनी ने टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर को बेहतर डिजाइन और पावर के साथ उतारा है।
TVS Ntorq 150 Price
कंपनी ने टीवीएस एनटॉर्क 150 का दाम 119000 रुपये एक्सशोरूम रखा है। कंपनी ने इसके TFT डिस्प्ले वाले वेरिएंट का प्राइस भी इतना ही रखा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग स्टार्ट कर दी है। इसकी डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है।

टीवीएस एनटॉर्क 150 का स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन
अगर TVS Ntorq 150 स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने इसे एनटॉर्क 125 स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया है। ऐसे में इसके कई एलिमेंट समान हैं। हालांकि, फिर भी इसमें यूनिक स्पोर्टी स्टाइल दिया गया है। इसके फ्रंट में क्वाड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी DRLs, एलईडी इंडीकेटर्स, एग्रेसिव स्टाइल का बॉडी पैनल और कुल मिलाकर स्कूटर में फ्रेश लुक देखने को मिलता है। स्कूटर में 12 इंच के पहिए और एनटॉर्क 125 जैसा ही समान चेसिस रखा गया है।
टीवीएस एनटॉर्क 150 के दमदार फीचर्स
वहीं, TVS Ntorq 150 स्कूटर के फीचर्स की बात करें, तो इसमें फुल-टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइड मोड -स्ट्रीट और रेस का विकल्प मिलता है। साथ ही एडजस्टेबल ब्रेक लीवर भी हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। कंपनी ने इसमें सिंगल-चैनल ABS भी शामिल किया है।
स्पेक्स | टीवीएस एनटॉर्क 150 |
इंजन | 149.7cc |
पावर | 13bhp |
टॉर्क | 14.2Nm |
टॉप स्पीड | 104KMPH |
गियरबॉक्स | CVT |
टीवीएस एनटॉर्क 150 का जानदार इंजन
दो पहिया वाहन कंपनी ने TVS Ntorq 150 स्कूटर में 149.7cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा है। यह 13bhp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स मिलता है। यह स्कूटर 6.3 सेकेंड में 0 से 60KMPH की रफ्तार पकड़ लेता है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 104KMPH है।