Home ऑटो TVS Orbiter: डिजाइन और कंफर्ट में सबसे आगे! Electric Scooter में कार...

TVS Orbiter: डिजाइन और कंफर्ट में सबसे आगे! Electric Scooter में कार वाला फीचर बनाएगा इसे आपका फेवरेट; जानें खूबियां

TVS Orbiter: टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजाइन और कंफर्ट के साथ कई सारी एडवांस खूबियां भी जोड़ी गई हैं। इससे राइडर को काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है।

TVS Orbiter
Photo Credit: TVS, TVS Orbiter

TVS Orbiter: टीवीएस ने हाल ही में अपना सबसे स्टाइलिश और आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। अगर आप अपने लिए किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को तलाश रहे हैं, तो टीवीएस ऑर्बिटर पर विचार कर सकते हैं। इसमें यूनिक डिजाइन से लेकर कई हाईफाई फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही इसका दाम भी 1 लाख रुपये के भीतर रखा गया है। ऐसे में टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों के लिए सिरदर्द बन सकता है।

TVS Orbiter Price

दो पहिया निर्माता के मुताबिक, टीवीएस ऑर्बिटर की कीमत 99900 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है। इसका 1 लाख रुपये से कम का दाम काफी लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकता है।

TVS Orbiter Range

कंपनी ने बताया है कि टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 158KM की रेंज देगा। इसमें 3.1kWh की बैटरी शामिल की गई है। यह बैटरी 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेती है। बैटरी में IP67 की रेटिंग मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 68kmph है। ऐसे में काफी लोगों को टीवीएस ऑर्बिटर की रेंज पसंद आ सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी फास्ट चार्जिंग की कोई डिटेल साझा नहीं की है।

टीवीएस ऑर्बिटर का लुभावना डिजाइन

वहीं, TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूथ और पूरी फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कुल मिलाकर इसकी स्टाइलिंग काफी आकर्षक है। इसमें बड़ी एलईडी लाइट्स, विंडस्क्रीन और कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें डिजिटल इस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।

स्पेक्सटीवीएस ऑर्बिटर
बैटरी3.1kWh
रेंज158KM
टॉप स्पीड68kmph
चार्जिंग टाइम4 घंटे

टीवीएस ऑर्बिटर में मिलता है कार वाला फीचर

कंपनी ने TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार वाला फीचर क्रूज कंट्रोल भी जोड़ा है। इसके अलावा हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं। यूएसबी चार्जिंग, ओटीए अपडेट समेत कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं, टू व्हीलर कंपनी ने इसे कई कलर विकल्पों में उतारा है। इसमें नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर रंग का ऑप्शन मिलता है।

Exit mobile version