Home ऑटो Ultraviolette Electric Scooter: 261KM की रेंज के साथ आ गया नया किंग!...

Ultraviolette Electric Scooter: 261KM की रेंज के साथ आ गया नया किंग! AI कनेक्टिविटी, ओवरटेक अलर्ट समेत ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस

Ultraviolette Electric Scooter: अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 261KM की रेंज के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Photo Credit: Ultraviolette

Ultraviolette Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में रेंज को लेकर काफी समय से रेस लगी हुई है। कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में धांसू रेंज दी है। मगर अब अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की धाकड़ एंट्री के साथ बाजार का नया किंग आ गया है। Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में भर-भरकर एडवांस खूबियां दी गई हैं। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 261KM की रेंज मिलेगी। अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नेक्स्ट जेन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस स्कूटर को पूरी तरह से हाईटेक टेक फीचर्स से लैस किया गया है।

Ultraviolette Electric Scooter में AI कनेक्टिविटी समेत कई धांसू फीचर्स

अपनी पावरफुल बाइक के लिए मशहूर अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे जोरदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें AI कनेक्टिविटी, ओवरटेक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ फ्लोटिंग डीआरएलएस देखने को मिलते हैं।

इसके साथ कॉलिजन अलर्ट, राइड एनालिस्ट, फ्रंट एंड रियर कैमरा, कीलेस एक्सेस, पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, नेविगेशन, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, डॉयनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की भी सुविधा मिलती है। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 इंच, फ्लैट फुटबोर्ड के व्हील के साथ 34 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।

स्पेक्सअल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी3.5 kWh, 5 kWh, 6 kWh
रेंज261KM
पावर20bhp
टॉप स्पीड 125KM
Photo Credit: Ultraviolette

अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 125KM की टॉप स्पीड

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ultraviolette Electric Scooter को 3 कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें Desert Sand, Sonic Pink और Stealth Black रंग का विकल्प मिलता है। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 बैटरी पैक दिए गए हैं, जिसमें 3.5 kWh, 5 kWh, 6 kWh शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 261KM की रेंज मिलती है। Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर लेता है।

इसकी टॉप स्पीड 125KM की है। यह 20bhp की पावर पैदा करता है। शुरूआती 10 हजार ग्राहकों के लिए अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इसके बाद अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्सशोरूम हो जाएगी। आपको बता दें कि अल्ट्रावॉयलेट कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 999 रुपये के साथ शुरू कर दी है।

Exit mobile version