Home ऑटो Upcoming Car Models January 2026: तैयार रखिए बजट, जनवरी में तूफानी एंट्री...

Upcoming Car Models January 2026: तैयार रखिए बजट, जनवरी में तूफानी एंट्री मार सकती हैं ये 5 जबरदस्त एसयूवी; मिलेंगे ढेर सारे हाईफाई फीचर्स

Upcoming Car Models January 2026: जनवरी 2026 में आने वाले कार मॉडलों में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी समेत 5 गाड़ियों का नाम शामिल है। इन सभी में दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Upcoming Car Models January 2026
Upcoming Car Models January 2026, Photo Credit: Google

Upcoming Car Models January 2026: नए साल में वाहन कंपनियां अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। जी हां, जनवरी 2026 में एक से बढ़कर एक धाकड़ गाड़ी दस्तक दे सकती है। जनवरी 2026 में आने वाले कार मॉडलों की सूची में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, किआ समेत 5 एसयूवी के नाम शामिल हैं।

Upcoming Car Models January 2026: नई किआ सेल्टोस 2026

नई किआ सेल्टोस 2026 एसयूवी को हाल ही में आधिकारिक तौर पर रिवील किया गया था। इसमें आकर्षक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स के साथ इंटीरियर की खूबियां दी जा सकती हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। सुरक्षा के लिए एडीएएस पैक मिलने का अनुमान है। ऐसे में संभावना है कि इसे 2 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी ई विटारा

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जनवरी 2026 में मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी ई विटारा गाड़ी में लुभावना एक्सटीरियर और दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 61kWh की बैटरी 543KM की रेंज प्रदान कर सकती है। सुरक्षा के लिए एडीएएस सुइट समेत कई सुविधाएं मिल सकती हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ

देसी कार कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ एसयूवी को 5 जनवरी 2026 को वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। इस आगामी गाड़ी में स्टाइलिश डिजाइन, दमदार फीचर्स और कई एडवांस खूबियां मिलने की संभावना है। कंपनी इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है।

स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट

जानकारी के मुताबिक, स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट को जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इस आगामी गाड़ी में नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन आ सकता है। सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडीएएस का सपोर्ट आ सकता है।

नई रेनॉल्ट डस्टर

कार कंपनी रेनॉल्ट ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि नई रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी को 26 जनवरी 2025 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.2 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल और 1.6 लीटर का हाइब्रिड डीजल इंजन दिया जा सकता है। आगामी एसयूवी में स्टाइलिश और अपीलिंग डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और एडीएएस पैक आ सकता है।

जनवरी 2026 में आने वाले कार मॉडल्स बनाएंगे दीवाना!

अंत में, ऊपर दी गई सभी अपकमिंग कारों की जानकारी अफवाहों पर आधारित है। अभी तक किसी भी कार कंपनी ने अपनी गाड़ी की खूबियों को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि, इन सभी गाड़ियों को जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। मगर इनकी सटीक जानकारी के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version