PM Kisan Yojana: देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले करोड़ों किसान पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 2000 रुपए की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों की आश भरी नजरें टिकी हैं कि कब सरकार सम्मान निधि की किस्त जारी करे और उनके कृषि कार्य को रफ्तार मिल सके। इसी बीच हम आपको एक जरूरी अपडेट के बारे में बताएंगे। दरअसल, कई ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से किसानों को मिलने वाली निधि अटक सकती हैं। इसमें जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी, गलत पात्रता और ई-केवाईसी का न होना इत्यादि है। ऐसे में आइए हम आपको पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जारी होने से पहले ही इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं, ताकि किसान नुकसान से बच सकें।
किन वजहों से रुक सकती है PM Kisan Yojana के अंतर्गत मिले वाली 22वीं किस्त
किसानों को कई पहलुओं का ध्यान रखना होगा ताकि उन्हें मिलने वाली किसान सम्मान निधि का क्रम जारी रहे। अब तक 21 किस्त का लाभ उठा चुके किसान अपनी ई-केवाईसी जरूर जांच लें। यदि ई-केवाईसी अधूरी रही, तो लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपए की अगली किस्त नहीं जा सकती है। इससे इतर यदि बैंक खाते की गलत जानकारी रही, आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं रहा, जमीन रिकॉर्ड में गड़बड़ी रही या अपात्र किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में 22वीं किस्त अटक सकती हैं। नुकसान से बचने के लिए किसान पहले ही समय रहते सारी त्रुटियों को दुरुस्त कर लें, ताकि उनकी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त उनके खाते में न अटके।
कब तक किसानों के खाते में जारी हो सकती है अगली किस्त?
इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। खबरों की मानें तो सरकार फरवरी 2026 में करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जारी कर उनके इंतजार पर विराम लगा सकती है। किसानों को लगातार पीएम किसान योजना की आधिकारिक साइट चेक करने की सलाह दी जा रही है, ताकि उन तक सही जानकारी पहुंचती रहे। सनद रहे कि जब को चेक कर अपनी तैयारी पूरी रख सकते हैं। यदि नाम नहीं हो तो स्थानीय कृषि कार्यालय या सीएससी सेंटर पर संपर्क कर अपना नाम जोड़ लें और सरकार की ओर से अनुदान पाकर सशक्त बनें।
