Home ऑटो VinFast VF6 Electric Car: क्या फ्री चार्जिंग-फ्री मेंटेनेंस से Tata Curvv EV...

VinFast VF6 Electric Car: क्या फ्री चार्जिंग-फ्री मेंटेनेंस से Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV को मात दे पाएगी ये विदेशी कार ? बुकिंग शुरु

VinFast VF6 Electric Car का मुकाबला Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV जैसी गाड़ियों से है। सिंगल चार्ज पर ये 400 किमी से ज्यादा रेंज दे रही है। इस कार में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।

VinFast VF6 Electric Car
VinFast VF6 Electric Car: Picture Credit: Google

VinFast VF6 Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक कार का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। टाटा , महिन्द्रा और हुंडई जैसी तमाम सारी देसी और विदेशी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियो को ग्राहक खूब खरीद रहे हैं। इस बीच बजट में वियतनाम की VinFast कंपनी की VinFast VF6 Electric Car भारत में आ गई है। इसकी एक्स शोरुम कीत 17 लाख के आस-पास है। अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार, इस कार को कंपनी ने जबरदस्त ऑफर के साथ पेश किया है। साल 2028 तक इसमें फ्री चार्जिंग और फ्री मेंटेनेंस मिल रहा है। यानी की ग्राहकों को चार्जिंग और कार के रख रखाव में किसी भी तरह के पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। ये नई कार Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है। इसके साथ ही इसकी 21000 रुपए देकर बुकिंग कर सकते हैं।

VinFast VF6 Electric Car की रेंज और बैटरी

VinFast VF6 एक Electric SUV है। इसमें 5 सीटें मिलती हैं। सिंगल चार्ज पर ये 410 km की रेंज दे सकती हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए ADAS 2 लेवल की सेफ्टी दी गई है। 59.6 kW की बैटरी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने Crimson Red, Brahimny White, Jet Black और Neptune Grey जैसे कलर्स में पेश किया है।

VinFast VF6 Electric Car के सेफ्टी फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए 7 Airbags मिल रहे हैं। इसके साथ ही Electronic Stability Control, Rear Parking Sensors, Adaptive Cruise Control, Lane keeping assist के साथ ADAS लेवल 2 का सेफ्टी मिल रही है। VinFast VF6 Electric Car में सामान रखने के लिए 423 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है। वहीं, बहुत ही कंफर्टेबल सीटें दी गई है। ये 175 kmph की टॉप स्पीड के साथ दौड़ेगी।

VinFast VF6 Electric Car Specification और features

फीचर VinFast VF6 Electric Car
रेंज468 km तक की रेंज दे सकती है।
बैटरी59.6 kWh की बैटरी मिल रही है।
पावर174 – 201 bhp की पावर जनरेट करती है।
टॉप स्पीड175 kmph की टॉप स्पीड दे सकती है।
सनरूफपैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

VinFast VF6 Electric Car की बुकिंग शुरु, Tata Hyundai से टक्कर

VinFast VF6 Electric Car की बुकिंग दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु जैसे तमाम बड़े शहरों में शुरु हो गई है। 21000 की टोकन मनी पर इसे बुक कर सकते हैं। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV जैसी गाड़ियों से होगा।

Exit mobile version