Home ऑटो Hyundai Car Discount: हुंडई की Verna,Tucson और Venue कारों के दामों में...

Hyundai Car Discount: हुंडई की Verna,Tucson और Venue कारों के दामों में भारी कटौती, 2 लाख से ज्यादा तक की मिल रही छूट

Hyundai Car Discount: हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Verna,Tucson और Venue जैसी गाड़ियों के दामों में कटौती कर दी है. इन्हें सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Hyundai Car Discount
Hyundai Car Discount : Picture Credit: Google

Hyundai Car Discount: दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई ने अपनी गाड़ियों के दाम गिरा दिए हैं. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया ने जीएसटी के दामों में हुई गिरावट के कारण अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स का खजाना खोल दिया है.जिसकी वजह से हुंडई की गाड़ियां 2.4 लाख रुपये त सस्ती हो गई हैं. अगर आप भी हुंडई की Verna,Tucson और Venue जैसी कारों के दीवाने हैं तो इससे अच्छा ऑफर शायद ही दोबारा मिलेगा.

Hyundai Car Discount कितन मिल रहा?

हुंडई वर्ना पर 60 हजार 640 की कटौती की हुई है। वहीं, Tucson और Venue की कीमतों को कम करके 2,40,303 और ₹1,23,659 रुपए तक कर दिया गया है. इसके साथ ही i20, अल्काज़ार और क्रेटा जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के दाम भी कम कर दिए गए हैं.

Hyundai Car Discount
Hyundai Grand i 10 Nios73,808
Hyundai Tucson2,40,303
Hyundai Alcazar75,376
Hyundai Creta N Line71,762
Hyundai Creta72,145
Hyundai Verna60,640
Hyundai Venue N Line1,19,390
Hyundai Venue1,23,659
Hyundai i20 N Line1,08,116
Hyundai i2098,053
Hyundai Exter89,209
Hyundai Aura78,465

हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट का लाभ कब से उठा सकेंगे

जब से भारत सरकार की तरफ से गाड़ियों के ऊपर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत GST किया गया है, तब से ऑटो कंपनियों ने अपने ग्राहकों को राहत देना शुरु कर दिया है. हुडई की गाड़ियों पर मिल रही छूट को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा.

Exit mobile version