Home ऑटो VinFast VF7: 3 साल तक मुफ्त मेंटनेंस, धाकड़ रेंज और फास्ट एक्सलेरेशन...

VinFast VF7: 3 साल तक मुफ्त मेंटनेंस, धाकड़ रेंज और फास्ट एक्सलेरेशन के दम पर बन सकती है नई किंग; सेफ्टी में साथ देगा लेवल-2 ADAS फीचर

VinFast VF7: वियतनाम की कार निर्माता कंपनी विनफास्ट की वीएफ7 इलेक्ट्रिक कार में काफी यूनिक स्टाइल और धांसू रेंज मिलती है। मगर साथ में जबरदस्त सेफ्टी पैक भी आता है।

VinFast VF7
Photo Credit: VinFast India, VinFast VF7

VinFast VF7: इंडिया की ग्रोथ कर रही इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में कई नई कंपनियां अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस लिस्ट में वियतनाम की कार मेकर विनफास्ट का नाम भी आता है। वियतनाम कार निर्माता ने हाल ही में विनफास्ट वीएफ7 इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में लॉन्च किया था। इस कार में यूनिक और मॉर्डन डिजाइन के साथ धांसू फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसमें तगड़ी रेंज भी दी है। ऐसे में विनफास्ट वीएफ7 इलेक्ट्रिक कार आने वाले टाइम में काफी धमाल मचा सकती है।

VinFast VF7 Price

कार मेकर के मुताबिक, विनफास्ट वीएफ7 का प्राइस 2089000 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित किया गया है।

विनफास्ट वीएफ7 का यूनिक स्टाइल और दमदार फीचर्स

फेमस कार निर्माता ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया है कि VinFast VF7 इलेक्ट्रिक कार में मॉर्डन और स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में स्प्लिट LED हेडलैंप, वी शेप में कंपनी का बैज, बड़ा बंपर, LED लाइटबार के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। कार में रूफ स्पॉइलर, LED टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना के साथ काफी यूनिक लुक मिलता है।

वहीं, कार के इंटीरियर में 12.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी, दमदार डैशबोर्ड, पैनॉरमिक सनरूफ, HUD प्रोजेक्शन, ऑटो डिमिंग फंक्शन और ड्यूल जोन एसी की सुविधा मिलती है। उधर, इलेक्ट्रिक कार में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड फंक्शन मिलता है। कंपनी ने कार में लेवल-2 ADAS पैक को भी शामिल किया है।

स्पेक्सविनफास्ट वीएफ7
बैटरी70.8kWh
रेंज530KM
पावर349bhp
टॉर्क500Nm
एक्सलेरेशन9.5 सेकेंड में 100kmph

विनफास्ट वीएफ7 में मिलती है तगड़ी रेंज और मुफ्त मेंटनेंस

उधर, VinFast VF7 इलेक्ट्रिक कार में 70.8kWh की बैटरी के साथ FWD का विकल्प मिलता है। यह कार सिंगल चार्ज पर लगभग 530KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह 349bhp की ताकत और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह कार 9.5 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कार के साथ फास्ट चार्जिंग की क्षमता दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि कार के साथ 3 साल तक मुफ्त मेंटनेंस दिया जाएगा। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक कार काफी लोगों की फेवरेट ईवी बन सकती है।

Exit mobile version