Home ऑटो Volkswagen की ये Electric Car Mahindra XUV400, MG ZS EV और Hyundai...

Volkswagen की ये Electric Car Mahindra XUV400, MG ZS EV और Hyundai Kona EV पर पड़ेगी भारी! भर-भरकर दिए हैं फीचर्स

0

Volkswagen Electric Car: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी Tata और Mahindra जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी एक से बढ़कर एक जबरदस्त कारों को मार्केट में पेश किया हुआ है। जिन पर ग्राहक जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अगर आप भी किसी अच्छी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आप Volkswagen Electric Car का इंतजार कर सकते हैं। Volkswagen  भारत में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बना सकती है। जिन्हें 2025 से खरीदा जा सकता है। VW ID 2 Electric Car एक छोटी कार हो सकती है।

Volkswagen Electric Car के फीचर्स

फीचर्स Volkswagen ID4 Electric Car
बैटरी 57kWh का बैटरी पैक
बैटरी चार्जिंग समय 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 20 मिनट
मोटर रियर-माउंट इलेक्ट्रिक मोटर
पावर/ टार्क 204bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क
रेंज 520km
रफ्तार 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे
चार्जर 125kW DC चार्जर

इन गाड़ियों को टक्कर देगी Volkswagen Electric Car

इस कार का मुकाबला Mahindra XUV400, MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी गाड़ियों से हो सकता है। ये कार हैचबैक के MEB फ्रंट-व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म को ध्यान रखकर तैयार की जा सकती है। Volkswagen बहुत जल्द अपनी तीन अलग-अलग में  Electric Car को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसका एंट्री लेवल का वेरियंट लॉन्च होगा। खबरों की मानें तो Volkswagen ID2 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं। इस की कीमत को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन खबरों की मानें तो इसे किफायती दाम में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Exit mobile version