Home ऑटो Yamaha RX 100: कर्वी फ्यूल टैंक, मॉर्डन डिजाइन के साथ मिल सकते...

Yamaha RX 100: कर्वी फ्यूल टैंक, मॉर्डन डिजाइन के साथ मिल सकते हैं स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, धांसू इंजन देगा इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस!

Yamaha RX 100: यामाहा अपनी क्लासिक बाइक को नए अवतार में पेश कर सकती है। इसमें कर्वी फ्यूल टैंक, मॉर्डन डिजाइन के साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।

0
Yamaha RX 100
Photo Credit: Google

Yamaha RX 100: फेमस बाइक कंपनी यामाहा अपनी लेजेंड्री मोटरसाइकिल को नए अवतार में पेश कर सकती है। कुछ सालों पहले तक यामाहा आरएक्स 100 का लोहा दुनिया ने माना था। ऐसे में सड़क की किंग कहे जाने वाली बाइक एक बार फिर अपना जलवा बिखेर सकती है। इस आइकॉनिक बाइक में काफी दमदार स्टाइल के साथ धांसू इंजन देखने को मिल सकता है। यामाहा की इस अपकमिंग बाइक में आलीशान फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में यामाहा आरएक्स 100 बाइक को लेकर अलग-अलग दावें सामने आ रहे हैं।

Yamaha RX 100 में मिल सकता है कर्वी फ्यूल टैंक

अपकमिंग बाइक यामाहा आरएक्स 100 एकदम फ्रेश लुक के साथ दस्तक दे सकती है। माना जा रहा है कि यामाहा अपनी आइकॉनिक बाइक में राउंड हैडलैंप, कर्वी फ्यूल टैंक, एलईडी लाइटिंग, एलईडी टर्न इंडीकेटर के साथ रियर सेक्शन में यूनिक टेललाइट देखने को मिल सकती है। साथ ही मॉर्डन इंजन सेटअप के साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। इस बाइक में कुल मिलाकर काफी यूनिक लुक आ सकता है। बाइक मेकर इसमें यामाहा कनेक्ट ऐप, एडवांस स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी, यूएसबी सी पोर्ट चार्जिंग के साथ कई डिजिटल फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

Yamaha RX 100 का इंजन देगा इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस!

ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Yamaha RX 100 बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में देखने को मिल सकता है। दो पहिया कंपनी यामाहा इसमें 149 से 155cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ धूम मचा सकता है। इसका इंजन 14ps की पावर और 14nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। इसका इंजन इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस दे सकता है। इसके साथ ही इसके एमिशन नॉर्म्स में सुधार किया जा सकता है। कई खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि इसे BS6 तकनीक और OBD2 कप्लायंट की सुविधा जोड़ी जा सकती है।

स्पेक्सयामाहा आरएक्स 100 की लीक डिटेल्स
इंजन149 से 155cc
पावर14ps
टॉर्क14nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड

यामाहा आरएक्स 100 बाइक कब तक देगी दस्तक?

मशहूर बाइक कंपनी यामाहा अपनी अपकमिंग Yamaha RX 100 बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दे सकती है। इस बाइक में फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन आने की उम्मीद है। बाइक की सेफ्टी बढ़ाने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक शामिल किया जा सकता है। इसकी कीमत 1 से 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है। लीक के मुताबिक, यामाहा इस क्लासिक बाइक को 2026 के बाद मार्केट में उतार सकती है। फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई अपडेट शेयर नहीं किया है।

Exit mobile version