Home ऑटो Yamaha XSR 155: आ गई डेली इस्तेमाल के लिए रेट्रो डिजाइन वाली...

Yamaha XSR 155: आ गई डेली इस्तेमाल के लिए रेट्रो डिजाइन वाली धांसू बाइक, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा देगी सुपीरियर परफॉर्मेंस!

Yamaha XSR 155: यामाहा ने रोजाना इस्तेमाल के लिए रेट्रो डिजाइन वाली मोटरसाइकिल एक्सएसआर 155 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसका दाम 1.50 लाख रुपये रखा गया है।

Yamaha XSR 155
Yamaha XSR 155, Photo Credit: Yamaha Motor India

Yamaha XSR 155: यामाहा इंडिया ने टू व्हीलर मार्केट में 150सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका किया है। अगर आप रोजाना यूज के लिए किसी स्टाइलिश मोटरसाइकिल को ढूंढ रहे हैं, तो यामाहा एक्सएसआर 155 बाइक ने रेट्रो लुक के साथ शानदार एंट्री ले ली है। दो पहिया वाहन कंपनी यामाहा ने दावा किया है कि नई एक्सएसआर 155 मोटरसाइकिल को युवाओं को लुभाने के लिए खास डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें आधुनिक तकनीक और बेहतरीन प्रदर्शन मिलने का भी दावा किया गया है।

कितना है Yamaha XSR 155 का प्राइस

टू व्हीलर कंपनी ने यामाहा एक्सएसआर 155 बाइक का दाम 149990 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया है। यामाहा की इस 150सीसी बाइक को 1.50 लाख रुपये के भीतर उतारकर बड़े वर्ग को खींचने का प्रयास किया है।

यामाहा एक्सएसआर 155 में मिलता है आकर्षक डिजाइन और फीचर्स

बाइक कंपनी यामाहा ने अपनी नई मोटरसाइकिल में चार रंगों के विकल्प प्रदान किए हैं, इसमें मेटैलिक ग्रे, विविड रेड, ग्रेइश ग्रीन मेटैलिक और मेटैलिक ब्लू, और दो आधिकारिक एक्सेसरी पैक भी मिलते हैं। स्क्रैम्बलर पैक में लंबा स्टांस और माइल्ड-ट्रेल पोजिशन्स हैं, जबकि कैफे रेसर पैक में स्पोर्टी सीट और स्टाइलिंग टच हैं।एक्सएसआर 155 रेट्रो डिजाइन वाली बाइक उन राइडर्स को टारगेट करती है जो बड़े सिंगल्स के आकार और वजन के बिना रेट्रो लुक चाहते हैं। गोल एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप टैंक और सिंपल एलसीडी कंसोल इसे एक अलग ही लुक देते हैं। वहीं, इसका सीधा स्टांस इसे 150सीसी सेगमेंट का एक अच्छा विकल्प दे सकती है।

स्पेक्सयामाहा एक्सएसआर 155
इंजन150cc
पावर18.1bhp
टॉर्क14.2Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

दमदार इंजन देता है सुपीरियर परफॉर्मेंस

इसके अलावा, यामाहा ने अपनी धाकड़ रेट्रो बाइक में 155सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह 18.1bhp की ताकत और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट एंड स्लीपर क्लच की सुविधा दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक राइडिंग को काफी स्मूद और कंफर्टेबल बनाती है। इस बाइक को शहर के अलावा हाइवे पर भी अच्छी गति से दौड़ाया जा सकता है। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस काफी सुपीरियर रहने की संभावना जताई गई है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस और स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा देखने को मिलती है। इससे बाइक सड़क पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखती है।

Exit mobile version